Renuka Chowdhary Will File Case Against Modi: अब रेणुका चौधरी करेंगी प्रधानमंत्री मोदी पर मानहानि का मुक़दमा दर्ज, पीएम मोदी पर रेणुका चौधरी की तुलना ‘शूर्पणखा’ से करने का है आरोप

Renuka Chowdhary Will File Case Against Modi: अब रेणुका चौधरी करेंगी प्रधानमंत्री मोदी पर मानहानि का मुक़दमा दर्ज, पीएम मोदी पर रेणुका चौधरी की तुलना ‘शूर्पणखा’ से करने का है आरोप

 

 

नई दिल्ली: Renuka Chowdhary Will File Case Against Modi-सूरत की सेशन कोर्ट द्वारा काँग्रेस सांसद राहुल गाँधी पर ‘मोदी सरनेम’ मामले में सज़ा सुनाये जाने के बाद अब काँग्रेस की नेता रेणुका चौधरी ने भी पीएम मोदी ख़िलाफ़ मानहानि का दावा करने के लिये कोर्ट जाने का फ़ैसला कर लिया है।Renuka Chowdhary Will File Case Against Modi

इस सम्बंध में काँग्रेसी नेत्री रेणुका चौधरी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि “एक अभिमानी ने सदन में मेरी तुलना ‘शूर्पणखा’ से की थी, और मैं उनके विरुद्ध मानहानि का मामला दर्ज कराऊँगी… देखते हैं कि अदालतें कितनी तेज़ी से काम करती हैं?” (Renuka Chowdhary Will File Case Against Modi)

बता दें कि काँग्रेसी नेत्री रेणुका चौधरी ने अपने इस ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसमें वो सदन में बोल रहे हैं कि “मेरी आपसे प्रार्थना है कि रेणुका जी को कुछ मत कीजिये…रामायण सीरियल के बाद ऐसी हँसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है।”(Renuka Chowdhary Will File Case Against Modi)

काँग्रेस सांसद राहुल गाँधी को सूरत की कोर्ट ने सुनायी 2 वर्ष की सज़ा, पीएम मोदी के सरनेम को लेकर दिया था विवादित बयान

बता दें कि यह मामला वर्ष-2018 में चले संसद सत्र के दौरान का है, उस संसद सत्र में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदन को सम्बोधित कर रहे थे तो, इस दौरान काँग्रेस की नेता रेणुका चौधरी के हँसने की आवाज़ पर सदन के सभापति द्वारा उनसे शान्त रहने को कहा तो तब पीएम मोदी ने सभापति को संबोधित करते हुए यह बात कही थी। (Renuka Chowdhary Will File Case Against Modi)

काँग्रेस पार्टी का आरोप है कि अगर राहुल गाँधी को पीएम के ख़िलाफ़ कुछ बोलने पर कोर्ट सज़ा सुना सकती है तो किसी व्यक्ति द्वारा किसी महिला की तुलना शूर्पणखा से करना मानहानि नहीं है क्या? (Renuka Chowdhary Will File Case Against Modi)
यह भी पढ़ें- राज ठाकरे की एक ही धमकी के बाद मुम्बई दरग़ाह के विरुद्ध हुआ तुरन्त एक्शन, कलेक्टर ने किया 6 सदस्यी समिति का गठनAction against Mumbai Dargah

You may also like...