Rewa Road Accident-14 Died: मध्यप्रदेश के रीवा में बीती रात भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गयी और 35 घायल, दिवाली मनाने घर लौट रहे थे लोग

Rewa Road Accident-14 Died: मध्यप्रदेश के रीवा में बीती रात भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गयी और 35 घायल, दिवाली मनाने घर लौट रहे थे लोग

 

रीवा, मध्यप्रदेश: Rewa Road Accident-14 Died- मध्य प्रदेश के रीवा के पास नेशनल हाइवे- 30 पर बीती रात एक भीषण बस हादसा हो गया, जिसमें 14 लोगों की मौत और 35 यात्री घायल हो गये। राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस तुरन्त घटनास्थल पर पहुँची और बस में फँसे यात्रियों को रेस्क्यू कर गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को एम्बुलेंस से ज़िला हॉस्पिटल और अन्य हॉस्पिटल्स में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।Rewa Road Accident-14 Died

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार रीवा के कलेक्टर के हवाले से शुक्रवार की रात लगभग 11.30pm बजे पहाड़ के घाट में यह हादसा हुआ है. उत्तर प्रदेश की एक बस जबलपुर से रीवा के रास्ते प्रयागराज जा रही थी, उसी समय नेशनल हाइवे 30 की पहाड़ी उतरते समय बस हादसे का शिकार हो गई है. अभी हादसे का सही कारण पता नहीं चला है. (Rewa Road Accident-14 Died)

लेकिन आरंभिक जाँच पड़ताल में सामने आया है कि सड़क पर आगे चल रहे किसी और वाहन से ट्रक की टक्कर हुई थी, जिसकी वजह से ड्राइवर एकाएक ब्रेक लगा दिए और इसी दौरान पीछे तेज़ गति में आ रही यात्री बस ट्रक में जा घुसी।

यह टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि वाहनों की भिड़ंत से बस के केबिन में बैठे लोगों के साथ साथ आगे की सीट पर बैठे यात्रियों की भी मौक़े पर ही मौत हो गयी। (Rewa Road Accident-14 Died)
यह भी पढ़े- झारखण्ड के जमशेदपुर में शिक्षिका द्वारा छात्रा के सरेआम कपड़े उतरवाकर जाँच करने से आहत छात्रा की आत्मदाह के बाद मौतJamshedpur's Self-Immolating Girl Student Dies

You may also like...