Rishi Sunak Reaction On Canada Issue: ऋषि सुनक नहीं भारत सरकार के लिये गये निर्णयों से सहमत, कनाडा के राजनयिकों को वापस भेजने के संबंध में आयी ब्रिटेन की प्रतिक्रिया

Rishi Sunak Reaction On Canada Issue: ऋषि सुनक नहीं भारत सरकार के लिये गये निर्णयों से सहमत, कनाडा के राजनयिकों को वापस भेजने के संबंध में आयी ब्रिटेन की प्रतिक्रिया

 

Rishi Sunak Reaction On Canada Issue: भारत-कनाडा के बीच चल रहे राजनीतिक के बीच भारत द्वारा कनाडा के राजनयिकों को वापस भेजने के निर्णय पर ब्रिटेन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए असहमति जतायी है।Rishi Sunak Reaction On Canada Issue

इस संबंध में ब्रिटेन ने कहा है कि “इससे राजनयिक रिश्तों को लेकर वियना सन्धि के अमल पर असर पड़ा है। जबकि ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमण्डल व विकास कार्यालय यानि FCDO ने एक बयान में कहा है कि मतभेदों को सुलझाने के लिये सम्बंधित देशों की राजधानियों में संवाद के लिये राजनयिकों की ज़रूरत होती है। (Rishi Sunak Reaction On Canada Issue)

ब्रिटेन का कहना है कि “हम कनाडा राजनयिकों के संबंध में भारत सरकार द्वारा लिये गये फ़ैसलों से सहमत नहीं हैं।
ब्रिटेन ने अपने बयान में कहा कि “हम उम्मीद करते हैं कि सभी राष्ट्र राजनयिक सम्बन्धों पर वर्ष-1961 की वियना सन्धि के अन्तर्गत अपने दायित्वों को बरक़रार रखेंगे।” (Rishi Sunak Reaction On Canada Issue)

ब्रिटेन ने कहा “राजनयिकों को सुरक्षा प्रदान करने वाले विशेष अधिकारों व छूट को इस तरह से एक तरफ़ा हटाना वियना सन्धि के सिद्धान्तों या प्रभावी काम-काज के अनुरूप नहीं है। (Rishi Sunak Reaction On Canada Issue)

ये भी पढ़ें- कलयुगी पत्नी ने पहले पति को दूध में नींद की गोलीयां पीसकर पिलायी,फ़िर प्रेमी और उसके 1 साथी को बुलाकर करा दी हत्या

Author: Farhad Pundir(Farmat)