Rishi Sunak Targeted After Returned from India: भारत में ऐसा क्या हुआ कि अपने देश ब्रिटेन में लौटते ही बुरी तरह ब्रिटिश संसद में घिरे ऋषि सुनक? पढ़िये पूरी कहानी
न्यूज़ डेस्क: Rishi Sunak Targeted After Returned from India: भारत में आयोजि7 G20 सम्मेलन से ब्रिटेन लौटने के बाद अब ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में सांसद उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।
Times Of India की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की आलोचना इसलिये की जा रही है, क्योंकि UK को ऐतिहासिक नये आर्थिक गलियारे समझौते से बाहर रखा गया है। ऐसे में विपक्ष उनसे इसको लेकर भी सवाल पूछ रहा है। (Rishi Sunak Targeted After Returned from India)
इसके साथ ही विपक्ष सुनक से बार-बार यह भी पूछ रहा है, कि क्या उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से स्कॉटिश सिख जगतार सिंह जोहल की रिहायी सुनिश्चित करने के लिए कहा?..क्या उन्होंने (ऋषि सुनक ने) उनके (पीएम मोदी के) सामने यह तथ्य उठाया था, कि भारत रूस से तेल ख़रीद रहा है?
इसी रिपोर्ट के अनुसार विपक्षी नेता ‘सर कीर स्टार्मर’ ने G 20 की संयुक्त घोषणा को ‘पिछले वर्ष के शिखर सम्मेलन की तुलना में कमज़ोर भाषा और निराशाजनक बताया? (Rishi Sunak Targeted After Returned from India)
वहीं लिबरल डेमोक्रेट सांसद रिचर्ड फ़ोर्ड ने पूछा कि “क्या ऋषि सुनक कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के विचार से सहमत हैं कि, “यदि सम्मेलन की ज़िम्मेदारी उन पर होती तो यह भाषा काफ़ी सख़्त होती?
अपने विपक्ष के सवालों के जवाब जवाब में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि “चूंकि यह G7 अथवा G1 नहीं है। इसलिये यह हमारे लिये यह नहीं है कि हम मात्र वह भाषा लें जो हम चाहते हैं? यूक्रेन पर हमारी स्थिति सभी के लिये बिल्कुल स्पष्ट है…
लेकिन G 20 एक बड़ा समूह है, जिस में कई देश शामिल हैं जो वैश्विक मामलों पर एक जैसा दृष्टिकोण या वास्तव में समान मूल्यों को साझा नहीं करते हैं’।” ऋषि सुनक ने आगे कहा कि “ऐसे में यह समझ लेना कि यह G 7 में हमारी एकमतता को प्रतिबिंबित कर सकता है, यह पूरी तरह से ग़लत है। (Rishi Sunak Targeted After Returned from India)
उधर ‘लेबर’ सांसद बैरी शेरमन ने सवाल उठाया कि “क्या ऋषि सुनक ने भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी से पूछा था कि “उन्होंने यूक्रेन पर आक्रमण के लिये रूस की निन्दा क्यों नहीं की..? क्या उन्होंने पूछा कि “नरेन्द्र मोदी मुसलमानों और ईसाइयों के सभी उत्पीड़न को रोकने के लिये क्या कर रहे हैं?”
‘लेबर’ सांसद बैरी शेरमन ने कहा कि भारत मे मुस्लिमों की मस्जिदों और ईसाइयों के चर्चों को जला दिया गया है? इसके जवाब में ऋषि सुनक ने कहा कि “उन्होंने भारत के पीएम के साथ इन कई मुद्दों पर चर्चा की है…ऋषि सुनक ने कहा कि “मैंने जोहल का मामला मोदी के सामने उठाया है।” (Rishi Sunak Targeted After Returned from India)
वहीं ‘कंजर्वेटिव’ सांसद रहमान चिश्ती ने कहा कि “भारत 44 गुट निरपेक्ष देशों में से एक है, जो कि रूस के विरुद्ध पाबन्दियों का समर्थन नहीं कर रहा है। भारत रूस से तेल ख़रीद रहा है, और उन पाबन्दियों को दरकिनार करते हुए यूरोप में उत्पाद बेच रहा है।” (Rishi Sunak Targeted After Returned from India)
क्या पीएम ऋषि सुनक ने भारत के पीएम मोदी के साथ इस पर कोई प्रश्न किया हैं..? इसके सवाल के जवाब में ऋषि सुनक ने कहा कि “हम सभी देशों से रूस पर पाबन्दियां लगाने का आग्रह करते हैं। संभवतः प्रत्येक देश अपने तरीके से इस पर विचार करेगा।”
ये भी पढ़ें- लीबिया में भारी बारिश के कारण 2 बाँधो के टूटने के चलते 5000 से अधिक लोगों के मरने की आशंका