Press "Enter" to skip to content

Rohat Tehsildar And Lady Patwari Controversy: राजस्थान: महिला पटवारी को तहसीलदार ने कथित तौर पर भेजे असभ्य और आपत्तिजनक मैसेज, साहब हुए सस्पेंड

Last updated on 2023-09-05

Rohat Tehsildar And Lady Patwari Controversy: महिला पटवारी को तहसीलदार ने कथित तौर पर भेजे आपत्तिजनक मैसेज लिखा ‘आपकी आँखे बड़ी नशीली हैं..बीयर पीती हो क्या?’

 

पाली (राजस्थान): Rohat Tehsildar And Lady Patwari Controversy- राजस्थान में पाली जनपद के रोहट तहसीलदार बाबू सिंह राज पुरोहित को महिला पटवारी को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है।

Rohat Tehsildar And Lady Patwari Controversy

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस मामले को लेकर हाल ही में पाली जनपद की महिला पटवारियों ने सामूहिक रूप से रोहट के तहसीलदार के विरुद्ध SDM से शिकायत की थी। इनमें से 2 महिला पटवारियों ने मौखिक रूप से व एक महिला ने लिखित रूप से शिकायत दी थी। (Rohat Tehsildar And Lady Patwari Controversy)

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार बाबू सिंह राज पुरोहित का हाल ही में रोहट तहसीलदार के पद पर स्थानांतरण हुआ था, हालाँकि वे वर्ष बाद रिटायर भी होने वाले है। रोहट तहसीलदार के विरुद्ध SDM भँवर लाल जनागल को दी गये लिखित शिकायत में महिला ने पटवारी ने बताया कि….

तहसीलदार बाबू सिंह राज पुरोहित उसके साथ बदसलूकी करते हैं। वे महिला पटवारियों को भी अलग-अलग बुलाकर उनके साथ अश्लील और आपत्तिजनक बातें करता है। और WhatsApp पर भी अश्लील मैसेज भेजता है। उक्त महिला पटवारी ने अपनी शिकायत के साथ WhatsApp मैसेज और कॉल डिटेल भी उपलब्ध करायी है। (Rohat Tehsildar And Lady Patwari Controversy)

बता दें कि महिला पटवारी ने अपनी शिकायत में ऐसी कई बातों का वर्णन किया है जो बहुत ही आपत्तिजनक है।महिला पटवारी ने कहा कि तहसीलदार ने उनसे कहा कि “मैंने तो पहले ही दिन आपको सिलेक्ट कर लिया था, सोचा आपके साथ मिलकर अच्छा काम करुँगा। (Rohat Tehsildar And Lady Patwari Controversy)

लेकिन आप डरते क्यों हो मुझसे..बात क्यों नहीं करते हो?…आप मुझे अपना ही दोस्त समझो, इतना क्यों उदास रहते हो? मुझे तो आपका खिला हुआ चेहरा पसन्द है।आपको जो कुछ भी चाहिये वो मैं करुँगा.. आपको छुट्टी चाहिये तो वो दे दूँगा,आपका काम भी करवा दूँगा।” (Rohat Tehsildar And Lady Patwari Controversy)

सिर्फ़ इतना ही नहीं, महिला पटवारी का आरोप है कि ‘तहसीलदार ने इससे भी आगे बढ़कर और कई अर्नगल बातें की हैं। तहसीलदार ने यह भी कहा कि “आपकी आँखे बहुत नशीली हैं, बीयर पीते हो क्या…? आपको होटल बुक करानी हो, गाड़ी में घूमना हो या अच्छा खाना खाना हो तो बता देना। (Rohat Tehsildar And Lady Patwari Controversy)

इसके अलावा तहसीलदार ने उनसे पूछा कि “आपका पति आपको कैसे रखता है? तंग तो नहीं करता न…आप तो बस बैठो और मौज करो, मेरे रहते हुए आपको कोई टेंशन लेने की ज़रुरत नहीं है। मैं आपको कोई नोटिस भी नहीं दूँगा। ACR भी अच्छी भरूँगा और जहाँ पर भी पोस्टिंग पोस्टिंग पर जाऊँगा आपको अपने साथ ले जाऊँगा।” (Rohat Tehsildar And Lady Patwari Controversy)

परेशान महिला पटवारी ने SDM को शिकायत करते हुए कहा कि उसे तो अब “ऑफिस जाने में भी डर लगने लगा है। ऑफिस जाती हूँ लेकिन वह इस टेंशन में अपना काम भी सही ढंग से नहीं कर पा रही हैं। क्योंकि तहसीलदार बार-बार उससे कभी जोधपुर में मिलने की बात कहता है तो कभी घर चलने के लिये।” (Rohat Tehsildar And Lady Patwari Controversy)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस सम्बंध में SDM भँवर लाल जनागल का कहना है कि “यह घटनाक्रम बीते दिनों का है, कुछ महिला पटवारियों ने उनसे रोहट तहसीलदार बाबू सिंह राज पुरोहित के विरुद्ध कुछ अर्नगल बातें करने और असभ्य मैसेज भेजने शिकायत की थी। (Rohat Tehsildar And Lady Patwari Controversy)

उन्होंने महिला पटवारियों की शिकायत को ज़िला कलेक्टर के पास भेज दिया था। ज़िला कलेक्टर ने उक्त शिकायत को रेवन्यु बोर्ड के पास भेजा था, जिसके बाद तहसीलदार बाबू सिंह राज पुरोहित को सस्पेंड कर दिया गया है। (Rohat Tehsildar And Lady Patwari Controversy)

जबकि तहसीलदार बाबू सिंह का कहना है कि “उन पर महिला पटवारियों द्वारा लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं। उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया और न कुछ कहा…उन्होंने इस संबंध में महिला पटवारी को फ़ोन भी किया था, लेकिन महिला पटवारी उसका फोन नहीं उठा रही है।
ये भी पढ़ें- मैच के दौरान भारत-पाक खिलाड़ियों के बीच सौहार्द देखकर भड़के पूर्व क्रिकेटर व बीजेपी नेता गौतम गंभीर, दे डाली नसीहतGautam Gambhir Got Angry On Team India