Rohini Robbery At Engineer House: अजब-ग़ज़ब: दिल्ली के रोहिणी में चोर गये इंजीनियर के घर से चोरी करने, फूटी कौड़ी नहीं मिली तो तरस खाकर चोर छोड़ गये 500 रुपये का नोट
रोहिणी: Rohini Robbery At Engineer House- दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में चोरी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। यहाँ चोर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर ज़्यादा माल मिलने के भ्रम में चोरी करने के लिये घुस गये, लेकिन उन्हें घर में ऐसा कुछ नहीं मिला जो चोरी करने लायक़ हो।
इस बात से चोर इतने दु:खी हुए कि उल्टा इंजीनियर के घर में 500 रुपये का नोट छोड़कर चले गये। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार नॉर्थ रोहिणी पुलिस पुलिस को रोहिणी के सेक्टर 8 में चोरी की इस घटना की सूचना 19 जुलाई की सुबह लगभग 08:00 बजे मिली। (Rohini Robbery At Engineer House)
Times Of India की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, एक 80 वर्षीय व्यक्ति व उसकी पत्नी गुरुग्राम में अपने बेटे से मिलने के लिये गये थे। शुक्रवार सवेरे उन्हें एक पड़ोसी ने फ़ोन कॉल करके उनके घर में चोरी होने की सूचना दी। जब सूचना मिलने के बाद वे घर लौटे तो देखा घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। (Rohini Robbery At Engineer House)
अन्दर जाकर देखा तो घर में रखी अलमारियां भी सही सलामत थी। लेकिन उन्हें हैरानी तब हुई जब उन्हें घर का सारा जो भी थोड़ा-बहुत सामान था, सब सही था लेकिन वहाँ एक 500 रुपये का नोट पड़ा मिला।