Rohtak Blood Donor Death: सोनीपत जनपद के गाँव मुडलाना निवासी एक 30 वर्षीय युवक मनीष के परिजनों ने बताया कि सोमवार को मनीष गाँव की ही एक बीमार महिला को रक्तदान करने रोहतक के एक निजी हॉस्पिटल में गया था
हरियाणा: Rohtak Blood Donor Death- ‘रक्तदान’ को सभी दानों में ‘महादान’ कहा जाता है, इसीलिये लोग और सामाजिक संस्थाये ‘रक्तदान’ को बहुत महत्व देते हैं। क्योंकि हमारे रक्तदान से किसी व्यक्ति को जीवनदान मिल सकता है और इससे हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहता है, ये ही सोचकर लोग हँसी-ख़ुशी रक्तदान करते हैं।
लेकिन हरियाणा के रोहतक जनपद में एक युवक के लिये ‘रक्तदान’ करना कथित तौर पर जानलेवा साबित हो गया। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार युवक की रक्तदान करने बाद तबीयत बिगड़ गयी, और उसके बाद युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल पर लिमिट से अधिक रक्त निकालने का आरोप लगाते हुए हँगामा किया। (Rohtak Blood Donor Death)
परिजनों ने युवक के शव को निजी हॉस्पिटल के सामने रखकर जमकर हँगामा काटा। परिजनों ने निजी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के स्टाफ़ पर रक्तदान के दौरान लारवाही बरतने का आरोप लगाया। हँगामे की सूचना पाकर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए किसी तरह से मामला शान्त किया। (Rohtak Blood Donor Death)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार सोनीपत जनपद के गाँव मुडलाना निवासी एक 30 वर्षीय युवक मनीष के परिजनों ने बताया कि सोमवार को मनीष गाँव की ही एक बीमार महिला को रक्तदान करने रोहतक के एक निजी हॉस्पिटल में गया था। रक्तदान करके वह गाँव लौट आ गया। लेकिन घर आते ही अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी। (Rohtak Blood Donor Death)
आनन फ़ानन में परिजन उसे उपचार के लिये सोनीपत के एक निजी हॉस्पिटल ले गये, जहाँ उपचार के दौरान मनीष की मौत हो गयी।” बताया जा रहा है कि मृतक युवक मनीष शादीशुदा था, और उसका 6 महीने का एक बेटा भी है। इसके बाद परिजन मनीष के शव को लेकर रोहतक के उस निजी हॉस्पिटल में ले गये जहाँ पर मनीष ने रक्तदान किया था। (Rohtak Blood Donor Death)
परिजनों ने रोहतक के निजी हॉस्पिटल के सामने मनीष के शव को रखकर हँगामा करना शुरु कर दिया। परिजनों ने कथित तौर पर निजी हॉस्पिटल पर मात्रा से अधिक ब्लड निकालने का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल के ब्लड बैंक पर लापरवाही बरतने के लिये दोषियों की तुरन्त गिरफ़्तारी की। (Rohtak Blood Donor Death)
हँगामे की जानकारी मिलने पर थाना सिविल लाइन प्रभारी व DSP भारी पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुँचे और कार्यवाही का आश्वासन दिलाते हुए किसी तरह से हँगामे को शान्त किया। (Rohtak Blood Donor Death)
ये भी पढ़ें- मुज़फ़्फ़रनगर में ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसों को प्रशासन ने ताले लगाने या 10,000 रुपये प्रतिदिन अर्थदण्ड देने का भेजा नोटिस