Rohtak Road Accident 7 People Died: बिहार के रोहतास में सड़क किनारे खड़े कंटेनर से स्कॉर्पियो की टक्कर, 7 लोगों की मृत्यु और 5 घायल
रोहतास: Rohtak Road Accident 7 People Died- बिहार में रोहतास जनपद में आज बुधवार की सुबह शिवसागर थानाक्षेत्र में एक कंटेनर और स्कॉर्पियो की भीषण भिड़ंत में 7 लोगों की दर्दनाक मौत और 5 लोग घायल हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय पुलिस के हवाले स्व बताया जा रहा है कि कैमूर जनपद के मोहनिया थाना क्षेत्र के बम्हौर ख़ास के निवासी सुदेश्वर शर्मा बोध गया से कार द्वारा अपने परिवार के साथ वापस लौट रहे थे, कि इस दौरान हाइवे पर गाँव पखनारी के नज़दीक कार सड़क पर खड़े कंटेनर से जा टकराई।
इस घटना में स्कार्पियो कार पर सवार 7 लोगों की मौत हो गयी जबकि 5 लोग घायल हो गये। मृतकों की पहचान कैमूर जनपद के गाँव बम्हौर ख़ास निवासी अरविन्द कुमार सिंह, प्रेमलता प्रियदर्शी, आदित्य विश्वकर्मा, रिया कुमारी,तारा कुमारी,….(Rohtak Road Accident 7 People Died)
चाँदनी कुमारी तथा कुड़ारी थानाक्षेत्र के गाँव सबार निवासी राजमुनि देवी के रूप में हुई है। घायलों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। (Rohtak Road Accident 7 People Died)