Rohtak Village Family Died: रोहतक में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से गाँव में मचा हड़कम्प, मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल
रोहतक: Rohtak Village Family Died- हरियाणा के रोहतक शहर के सालारा मोहल्ला में एक बहुत ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहाँ एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गयी है। जिनमें पति-पत्नी व 2 मासूम बच्चे शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस घटना को अंजाम 35 वर्षीय व्यक्ति ने दिया है।
जिसने पहले अपनी पत्नी व बेटी की गला दबाकर घर में ही हत्या कर दी और फिर अपने 2 वर्षीय मासूम बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली। घटना का कारण मानसिक परेशानी व पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गयी है। (Rohtak Village Family Died)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार रोहतक के सालारा मोहल्ला में 35 वर्षीय सन्दीप अपनी पत्नी रीना, 6 वर्षीय की दिव्यांग बेटी और 2 वर्षीय के बेटे भावेश के साथ रहता था। सन्दीप गुरुग्राम में एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था, लेकिन वह पिछले कुछ समय से मानसिक तौर पर अस्वस्थ चल रहा था, जिसके चलते अकसर घर में कलह रहता था। (Rohtak Village Family Died)
और आज अपनी परेशानी के चलते सन्दीप ने बहुत बड़ा क़दम उठा लिया। पहले तो उसने अपनी पत्नी रीना वह 6 वर्षीय दिव्यांग बेटी की घर में गला दबाकर हत्या कर दी और फ़िर घर का दरवाज़ा बन्द कर अपने 2 वर्षीय बेटे भावेश को गोद में उठाकर लेजाकर रेलवे ट्रैक की ओर निकल गया, जहाँ उसने दिल्ली रोहतक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी और अपने बेटे की जीवन लीला समाप्त कर ली। (Rohtak Village Family Died)
इसके बाद GRP थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और पिता होशियार सिंह को इस घटना की सूचना दी। पिता होशियार सिंह व परिवार के अन्य लोग घटनास्थल पर पहुँचे, लेकिन तब तक परिजनों को यह पता नहीं था की सन्दीप ने अपनी पत्नी व 6 वर्षीय मासूम बच्ची की भी हत्या कर दी। इसका पता तब चला जब उन्होंने घर आकर यह भयावह मंज़र देखा। (Rohtak Village Family Died)
परिजनों ने जब कमरे के भीतर तो देखा कि चारपाई पर रीना और 6 वर्षीय मासूम बच्ची का शव पड़ा हुआ है, फ़िर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर पुरानी मण्डी थाना पुलिस भी मौक़े पर पहुंची और जाँच-पड़ताल की। पिता होशियार सिंह ने बताया की “सन्दीप मानसिक रूप से परेशान रहता था, और शायद इसी कारण ही यह घटनाक्रम हुआ है? फ़िलहाल पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम हेतु रोहतक PGI भेज दिया है और मामले की जाँच पड़ताल करने में जुटी है। (Rohtak Village Family Died)
वहीं मृतिका के भाई ने कहा कि “उसकी बहन को अकसर परेशान किया जाता आ रहा था। जब भी मैं यहाँ आता था तो उसके सास-ससुर ताने मारते थे, पहले जीजा के एक्सीडेंट की ख़बर मिली थी, लेकिन यहाँ आकर पता चला कि उसने मेरी बहन और भांजी को मारकर खुद भी उसके भांजे के साथ ट्रेन के आगे कूद जान दे दी।” (Rohtak Village Family Died)
मीडिया रिपोर्ट्स में पुरानी मण्डी थाना प्रभारी सतपाल के हवाले से बताया जा रहा है कि “घटना की सूचना पर उन्होंने मौक़े पर पहुँचकर जाँच-पड़ताल की, और सभी शवों को पोस्टमार्टम हेतु रोहतक PGI भेज दिया गया है। फ़िलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी है। (Rohtak Village Family Died)
उन्होंने बताया कि “रीना और 6 वर्षीय दिव्यांग बच्ची के गले पर रस्सी के निशान पाये गये हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि उसकी गला घोटकर हत्या की गयी है। (Rohtak Village Family Died)
[स्रोत- Khabar Fast]
ये भी पढ़ें- ब्राजील के अमेज़न में विमान क्रैश, विमान में सवार सभी 14 यात्रियों की हुई मौत