Roorkee News
Posted in: Ajab-Gazab

Roorkee News: अजब-ग़ज़ब: रुड़की के झबरेड़ा में लोग अर्थी को करा रहे थे अन्तिम स्नान कि अचानक मुर्दा बोल पड़ा ‘तुम लोग यह सब क्या कर रहे हो?

Roorkee News: अजब-ग़ज़ब: रुड़की के झबरेड़ा में लोग अर्थी को करा रहे थे अन्तिम स्नान कि अचानक मुर्दा बोल पड़ा ‘तुम लोग यह सब क्या कर रहे हो?

 

रुड़की (उत्तराखण्ड): Roorkee News- एक हैरान कर देने वाली ख़बर उत्तराखण्ड के रुड़की के झबरेड़ा क़स्बे से, जहाँ एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद अन्तिम संस्कार करने से पहले मुर्दे को आख़िरी स्नान दिया जा रहा था। कि इसी दौरान कथित मुर्दा पुनर्जीवित होकर बोला कि “यह तुम सब क्या कर रहे हो?Roorkee News

न्यूज़-18 की एक ख़बर के अनुसार यह मामला उत्तराखण्ड रुड़की के झबरेड़ा क़स्बे का बताया जा रहा है। रिपोर्ट अनुसार 58 वर्षीय दीपक कुमार नाम का एक व्यक्ति पिछले काफ़ी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था। जिसकी कथित तौर पर सोमवार को मौत हो गयी थी। (Roorkee News)

जब अन्तिम स्नान के दौरान अचानक कथित मुर्दा ज़िन्दा होकर बोलने लगा तो सभी लोगों के होश होड़ गये। इसके बाद आनन फ़ानन में व्यक्ति को हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन हॉस्पिटल ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही व्यक्ति की फ़िर सांसें रुक गयी। डॉक्टरों ने भी जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। (Roorkee News)

इसके बाद परिजन व्यक्ति के शव को लेकर फ़िर से गाँव लेकर आ गये। यह ख़बर सुनकर ग्रामीण और आसपास के क्षेत्र के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। दोपहर बाद परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार कर दिया। अब यह घटना क्षेत्र में कौतूहल का विषय बनी हुई है। (Roorkee News)

यह भी पढ़ें- मन्दिर में हुआ मुस्लिम लड़के और लड़की का निकाह, RSS और VHP के लोगों ने दिया देश को सांप्रदायिक सद्भाव का संदेशMuslim Wedding In Shimla Temple

Back to Top