RPF Constable Shot Dead 4 People On Palghar Station: RPF कांस्टेबल ने जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के भीतर एक ASI सहित 4 लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर की हत्या
महाराष्ट्र: RPF Constable Shot Dead 4 People On Palghar Station- एक चौंकाने वाली घटना में, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल ने महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन में एक अन्य आरपीएफ जवान सहित 4 लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।
RPF कांस्टेबल ने अपने स्वचालित हथियार से गोलीबारी की, जिसमें एक अन्य आरपीएफ जवान और ट्रेन के तीन यात्रियों की मौत हो गयी है। जयपुर एक्सप्रेस जयपुर से मुम्बई जा रही थी यह ट्रेन। (RPF Constable Shot Dead 4 People On Palghar Station)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार RPF कांस्टेबल की अपने सहकर्मी से बहस हो गयी, और जब कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया तो आरोपी ने गोली चला दी जिससे चार लोगों की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें- आज देश मना रहा है देश के सुर सम्राट और महान पार्श्वगायक़ मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि