Rs 11000 Fine On Shyam Rangeela: मोहम्मद आरिफ़ के बाद अब यूट्यूबर श्याम रंगीला को वन्य जीव पर दया दिखाना पड़ा भारी, वन विभाग ने लगाया 11 हज़ार रुपये का जुर्माना

Rs 11000 Fine On Shyam Rangeela: मोहम्मद आरिफ़ के बाद अब यूट्यूबर श्याम रंगीला को वन्य जीव पर दया दिखाना पड़ा भारी, वन विभाग ने लगाया 11 हज़ार रुपये का जुर्माना

 

 

 

जयपुर: Rs 11000 Fine On Shyam Rangeela- अब भारत में पीएम और मुख्यमन्त्रियों जैसे व्यक्तियों को छोड़कर बाक़ी सभी आम नागरिकों को जीवों पर दया दिखाना भारी पड़ने लगा है। ऐसे जीव प्रेमी जो वन्य जीवों पर दया दिखाते हुए उनका इलाज करेंगे या उन्हें खाना खिलायेंगे, वन विभाग अब वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन पर ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने लगा है।

Rs 11000 Fine On Shyam Rangeela

जहाँ हाल ही में कुछ दिन पहले मोहम्मद आरिफ़ को घायल सारस के प्रति दया दिखाने और और सारस को घर लाकर उसका इलाज कराना भारी पड़ गया अब पीएम मोदी की मिमिक्री करने वाले हास्य यूट्यूबर श्याम रंगीला पर 11 हजार रुपए का लगा जुर्माना लगा दिया गया है। (Rs 11000 Fine On Shyam Rangeela)

इस संबंध में राजस्थान जयपुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी ने कहा कि “श्याम रंगीला ने ‘वाइल्ड लाइफ़ प्रोटेक्शन एक्ट’ का उल्लंघन किया है।” बता दें कि श्याम रंगीला को बीते सोमवार को जयपुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिये कहा गया था।

जानकारी के अनुसार मिमिक्री आर्टिस्ट व कॉमेडियन श्याम रंगीला पर पीएम नरेन्द्र मोदी की नक़ल करते हुए जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में नीलगाय को खाना खिलाने को लेकर 11 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया। (Rs 11000 Fine On Shyam Rangeela)

जयपुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी ने “वाइल्ड लाइफ़ प्रोटेक्शन एक्ट’ का उल्लंघन करने पर एक नोटिस भेजा जारी करते हुए सोमवार को जयपुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय में होने के लिये कहा था, जिसके बाद श्याम रंगीला ने सोमवार को कार्यालय में पेश होते हुए जुर्माना राशि भरी।

दरअसल मिमिक्री कलाकार श्याम रंगीला ने कर्नाटक के बाँदीपुर टाईगर रिज़र्व में अपनी जंगल सफ़ारी के दौरान पीएम मोदी की तरह की पोशाक़ में अपना एक वीडियो शूट किया था, जिसमें वह एक नीलगाय को खाना खिलाते हुए दिख रहे हैं। (Rs 11000 Fine On Shyam Rangeela)

श्याम रंगीला का यह वीडियो ख़ूब वायरल भी हुआ, परन्तु जयपुर क्षेत्रीय वन विभाग ने उन्हें वीडियो वायरल होने के बाद 11 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाते हुए नोटिस भेज दिया था। जिसमें कहा गया था कि कॉमेडियन श्याम रंगीला ने जयपुर में एक जंगल सफ़ा री के दौरान नीलगाय को खिलाते हुए वन अधिनियम-1953 व “वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 के प्रावधानों का उल्लंघन किया था।

हालाँकि वन विभाग की यह कार्यवाही अपने आप में बिल्कुल सही भी लगती है, क्योंकि विभाग ने वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ नहीं खिलाने को लेकर झालाना के जंगल में चेतावनी देते हुए सूचना बोर्ड लगाये हुए हैं। फ़िर लेकिन फ़िर भी श्याम रंगीला ने नील गाय को खाद्य पदार्थ खिलाया। (Rs 11000 Fine On Shyam Rangeela)

इसीलिये सोमवार को रंगीला जयपुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी के समक्ष पेश हुए अपनी ग़लती पर क्षमा माँगते हुए जुर्माने की 11000 रुपये की राशि भर दी है। (Rs 11000 Fine On Shyam Rangeela)
यह भी पढ़ें- पड़ौसी देश के एक हॉस्पिटल में लगी भीषण आग से 21 लोगों की मौत, 71 मरीजों को आनन-फ़ानन में किया गया दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित

You may also like...