Russia Change On Israel Hamas War: इज़राइल-हमास युद्ध पर अमेरिक के साथ रूस ने भी बदला सुर, पुतिन ने कहा ‘हमास के हमले क्रूरतापूर्ण लेकिन स्वतन्त्र फ़िलस्‍तीन ही इस समस्‍या का हल’

Russia Change On Israel Hamas War: पुतिन ने कहा कि “इस समस्या का हल युद्ध नहीं बल्कि फ़िलिस्तीन को एक स्वतन्त्र राष्ट्र बनाना है, और फ़िलिस्ती की राजधानी पूर्वी येरुशलम हो”

 

इज़राइल-हमास युद्ध: Russia Change On Israel Hamas War- इज़राइल और हमास युद्ध पर जहाँ अमेरिका ने पलटी मारते हुए इज़राइल को ग़ाज़ा पर क़ब्ज़ा करने की ग़लती न करने की बड़ी नसीहत देते हुए फ़िलिस्तीन का हमास से कोई सम्बन्ध न होने की एक तरह से क्लीन चिट दी है, तो वहीं अब इस युद्घ पर रूसी राष्ट्रपति के भी विचार बदल गये हैं।

Russia Change On Israel Hamas War

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि “हमास के अत्‍यधिक क्रूरता से भरे हमले को देखते हुए इज़राइल को आत्‍मरक्षा करने का पूरा हक़ है। लेकिन इस समस्या का हल युद्ध नहीं बल्कि फ़िलिस्तीन को एक स्वतन्त्र राष्ट्र बनाना है, और फ़िलिस्ती की राजधानी पूर्वी येरुशलम हो।” (Russia Change On Israel Hamas War)

पुतिन फ़िलहाल किर्गिस्‍तान के दौरे पर हैं, व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि “बातचीत से ही इस समस्‍या के समाधान के अतिरिक्त इस इज़राइल-फलस्‍तीनी विवाद का अन्य कोई समाधान नहीं है। इससे पूर्व व्लादिमीर पुतिन ने इज़राइल की कार्यवाही की कड़ी आलोचना भी की थी। (Russia Change On Israel Hamas War)

रूसी राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने कहा कि “फ़िलिस्ती और इज़राइल के इस विवाद के हल की बातचीत का मक़सद US (संयुक्‍त राष्‍ट्र) के ‘2 देश वाले फार्मूले’ को लागू करना होना चाहिये। व्लादिमीर पुतिन का मानना है कि इज़राइल पर हमास का अप्रत्‍याशित हमला एक क्रूरतापूर्ण हमला है। (Russia Change On Israel Hamas War)

और निश्चित रूप से इज़राइल के पास आत्मरक्षा करने का अधिकार है।” रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि जिस नज़र से मैं इन दोनों देशों के विवाद देख रहा हूँ, 2 देशों की स्वतन्त्र स्‍थापना के अतिरिक्त अन्य कोई व‍िकल्‍प नहीं है।” (Russia Change On Israel Hamas War)

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने युद्ध पर पलटी मारते हुए इज़राइल को चेताया, कहा ग़ाज़ा पर क़ब्ज़ा करना होगी बड़ी ग़लती

Author: Farhad Pundir(Farmat)