Press "Enter" to skip to content

Russia Destroy Nova Kakhovka Dam: यूक्रेन पर जीत न पाने की हताशा में रूस ने सबसे बड़े बाँध नोवा कखोवका को उड़ाया, यूक्रेन पर छाया महाप्रलय का ख़तरा

Russia Destroy Nova Kakhovka Dam: यूक्रेन पर जीत न पाने की हताशा में रूस ने सबसे बड़े बाँध नोवा कखोवका को उड़ाया, यूक्रेन पर छाया महाप्रलय का ख़तरा

 

 

Russia Destroy Nova Kakhovka Dam: रूस ने छोटे से देश यूक्रेन को तबाह करने में एड़ी से चोटी तक ज़ोर लगा लिया लेकिन यूक्रेन को तबाह करने के चक्कर में एक प्रकार से अपने आपको ही तबाह कर लिया, लेकिन इतने दिनों में यूक्रेन पर जीत हासिल नहीं कर सका।Russia Destroy Nova Kakhovka Dam

अब रूस ने दक्षिणी यूक्रेन के सबसे बड़े नोवा कखोवका बाँध को ही उड़ा दिया। बाँध उड़ा देने को रूस की हताशा के रूप में देखा जा रहा है। इस बाँध के टूटने से अब यूक्रेन पर महाप्रलय का ख़तरा मंडरा गया है। (Russia Destroy Nova Kakhovka Dam)

बता दें कि बीते वर्ष अक्टूबर माह में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस द्वारा नोवा कखोवका बाँध के उड़ाने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा था कि रूस इस नोवा कखोवका को उड़ाने की कोशिश में है। क्योंकि यह नोवा कखोवका बाँध रूस के ही नियंत्रण वाले हिस्से में मौजूद है। (Russia Destroy Nova Kakhovka Dam)

वहीं अब बाँध के टूटने के बाद यूक्रेन ने निप्रो नदी के क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को जल्द से जल्द क्षेत्र को ख़ाली करने के लिये कह दिया है। माना जा रहा है कि नोवा कखोवका बाँध के टूटने के बाद निचले क्षेत्र में भीषण बाढ़ आ सकती है, इसलिये यूक्रेन ने इसकी चेतावनी भी जारी कर दी है। (Russia Destroy Nova Kakhovka Dam)

खेरसॉन मेयर ने बांध उड़ाने की घटना को आतंकवादी कृत्य क़रार दिया है। खेरसॉन रीज़नल मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख ऑलेक्ज़ेंडर प्रोकुडिन ने टेलीग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि “रूस की सेना द्वारा किया गया यह कार्य आतंक का एक और कृत्य है”। (Russia Destroy Nova Kakhovka Dam)

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कखोवका बाँध पर किये गये इस हमले के बाद तत्काल एक आपात बैठक बुलायी है, जिसमें देश की राष्ट्रीय सुरक्षा व रक्षा परिषद को तलब किया है। इस परिषद के सचिव ओलेक्सी डेनिलोव ने फेसबुक पर इसकी पुष्टि की है। (Russia Destroy Nova Kakhovka Dam)

वहीं यूक्रेनी सेना के दक्षिणी सैन्य कमान के प्रमुख फेसबुक पर कहा कि “बाँध को रूसी सैनिकों ने उड़ा दिया है। अब नुकसान के आंकड़ा, जल स्तर में बदलाव व बाढ़ के ख़तरे वाले क्षेत्रों का आंकलन किया जा रहा है। हालांकि रूस ने अब तक आधिकारिक रूप से इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
यह भी पढ़ें- अफ़सोस अब तो स्कूलों में भी सुरक्षित नहीं मासूम बच्चियां, राजस्‍थान के एक सरकारी स्‍कूल प्रिंसिपल की घटिया करतूत ने शिक्षक पेशे को किया कलंकितDungarpur School Principal Sexual Assault