Russian School Shooting 9 Died: रूस के स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना में 9 लोगों की मौत जबकि 20 लोग घायल

Russian School Shooting 9 Died: रूस के स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना में 9 लोगों की मौत जबकि 20 लोग घायल

मॉस्को: Russian School Shooting 9 Died- मध्य रूस के एक स्कूल में आज (सोमवार) सुबह एक बन्दूकधारी हमलावर द्वारा की गयी गोलीबारी में 5 छात्रों सहित 20 लोगों के घायल होने का समाचार है।Russian School Shooting 9 Died

रूस की जाँच समिति द्वारा ऑनलाइन जारी एक बयान में केकहा गया है कि “उदमुर्तिया प्रान्त की राजधानी इझेवस्क के एक स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना में 2 सुरक्षा कर्मियों, 2 शिक्षकों व 5 छात्रों की मृत्यु हो गयी है।”

वहीं गवर्नर एलेक्जेंडर ब्रेचालोव ने एक वीडियो जारी कर बताया कि “उक्त अज्ञात बन्दूकधारी हमलावर ने स्वयं को भी भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।”

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जिस स्कूल में यह जघन्य घटना घटी उसमें कक्षा 1 से कक्षा 11 तक के कक्षा छात्र पढ़ते हैं।मीडिया रिपोर्ट्स में एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इस घटना के बाद उस स्कूल को ख़ाली करा लिया गया है, और स्कूल व स्कूल के आसपास की घेराबन्दी कर दी गयी है। और हादसे की जाँच जारी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सैलानियों की बस खाई में गिरी, 7 की मौत और 10 लोगों के घायल होने की ख़बरHimachal Kullu Bus Accident

You may also like...