Russian soldiers turned against Putin: रूस के रिज़र्व सैनिक हुए पुतिन के ख़िलाफ़, कहा ‘पुतिन के लिये मरने की ज़रूरत नहीं,विरोध कर रहे सैकड़ों सैनिक गिरफ़्तार

Russian soldiers turned against Putin: रूस के रिज़र्व सैनिक हुए पुतिन के ख़िलाफ़, कहा ‘पुतिन के लिये मरने की ज़रूरत नहीं,विरोध कर रहे सैकड़ों सैनिक गिरफ़्तार

विदेश समाचार,मॉस्को: Russian reserve soldiers turned against Putin- रूसी सेना और युद्ध की आलोचना के खिलाफ कठोर कानूनों के बावजूद, पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए। स्वतंत्र रूसी मानवाधिकार समूह OVD-Info के अनुसार, 38 शहरों में युद्ध-विरोधी प्रदर्शनों में 1,300 से अधिक रूसियों को गिरफ्तार किया गया था। रूसी गृह मंत्रालय के हवाले से कहा कि पुलिस ने बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन करने और रैलियां निकालने के प्रयास को विफल कर दिया है।Russian reserve soldiers turned against Putin

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में 3 लाख रिज़र्व सैनिकों को तैनात करने का ऐलान किया है,जिसके बाद से ही रूस में पुतिन के विरोध में ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। राजधानी मॉस्को और इसके औद्योगिक शहर सेंट पीटर्सबर्ग में बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। (Russian soldiers turned against Putin)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रूस के मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग शहरों में रिज़र्व सैनिकों की तैनाती के विरोधी रैलियों में शामिल सैकड़ों लोगों को गिरफ़्तार का लिया गया है। मॉस्को में तो प्रदर्शनकारियों ने ‘No To War, Life To Our Children’ No Mobilization जैसे नारे भी लगाये। एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा कि “हर कोई डरा हुआ है..मैं शान्ति चाहता हूँ, मैं नहीं चाहता कि रायफ़ल पकड़कर लोगों को गोली मारूँ।”

मीडिया रिपोर्ट्स में स्वतन्त्र रूसी मानवाधिकार समूह OVD-INFO के हवाले से बताया जा रहा है कि 38 शहरों में युद्ध विरोधी प्रदर्शनों में 1300 से ज़्यादा लोगों और रूसी रिज़र्व सैनिकों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। (Russian soldiers turned against Putin)

वहीं रूस की समाचार एजेंसी इंटरफैक्स (Interfax) ने गृह मन्त्रालय के हवाले बताया कि “पुलिस ने बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन करने व रैलियां आयोजित करने के प्रयास को विफ़ल कर दिया है, और सभी प्रदर्शनों को रोक दिया गया है। (Russian soldiers turned against Putin)
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में रह रहे हिन्दुओं के लिये धार्मिक कार्यक्रम कर रही साध्वी ऋतंभरा के कार्यक्रमों पर ब्रिटेन ने लगाया बैनBritain Bans Programs of Sadhvi Ritambara

You may also like...