Sagar BJP Leader Hotel Demolished: हत्यारोपी पूर्व बीजेपी नेता के 4 मंज़िला होटल को प्रशासन ने 60 डाइनामाइट्स से ब्लास्ट कर किया ध्वस्त
सागर: Sagar BJP Leader Hotel Demolished- मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में हत्यारोपी बीजेपी नेता मिश्रीचंद गुप्ता का 4 मंज़िला होटल प्रशासन ने 60 डाइनामाइट की सहायता से ब्लास्ट कर ढहा दिया गया है। इस 4 मंज़िला होटल को ढहाने की प्लानिंग करने में प्रशासन की टीम को 13 घंटे से अधिक का समय लगा।
प्रशासन की प्लानिंग के बाद अंततः बीती शाम (मंगलवार) करीब 07:30 बजे इस ध्वस्तीकरण को अंजाम दे दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मध्यप्रदेश के सागर ज़िले के मकरोनिया में चुनावी रंजिश में एक युवक की कार से कुचलकर हत्या कर दी गयी थी। (Sagar BJP Leader Hotel Demolished)
इस मामले में 5 हत्यारोपी तो पहले ही गिरफ्तार हाे चुके थे, जबकि मिश्रीचन्द गुप्ता सहित 3 आरोपी फ़रार चल रहे हैं।हालांकि इस हत्या की घटना में नाम आने के बाद बीजेपी ने अपनी पार्टी के नेता मिश्रीचंद गुप्ता को पार्टी ने निष्कासित कर दिया था। बाद में प्रशासन की जांच में बीजेपी नेता मिश्रीचन्द गुप्ता का यह 4 मंज़िला होटल अवैध रूप से निर्मित हुआ सामने आया। (Sagar BJP Leader Hotel Demolished)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हत्या के इस मामले में सागर पुलिस ने कुल 8 आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुक़दमा दर्ज किया था, जिनमें से 5 आरोपी लकी गुप्ता, वकीलचन्द गुप्ता, लवी गुप्ता, हनी गुप्ता व आशीष तो पहले ही गिरफ़्तार हो चुके हैं, बीजेपी से निष्काषित नेता आरोपी मिश्रीचन्द गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता और जितेन्द्र गुप्ता फ़रार चल रहे हैं। (Sagar BJP Leader Hotel Demolished)
पुलिस ने इन सभी फ़रार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये उनके पोस्टर चस्पा कराये गये हैं। इसके बाद पुलिस व प्रशासन की टीमें मंगलवार को डायनामाइट से विस्फोट कर 4 मंज़िला होटल को ध्वस्त करने के लिये मौक़े पर पहुँची, और लगभग 13 घंटो की प्लानिंग के बाद शाम 07:30 बजे होटल को ध्वस्त करने में कामयाबी पायी। (Sagar BJP Leader Hotel Demolished)
यह भी पढ़ें- सहारनपुर से बसपा सांसद हाजी फ़ज़लूर्रह्मान के घर और मीट फ़ैक्टरी सहित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स का छापा