Sagar Woman Thrashed By 3 People: महिला के साथ इतनी बर्बरता? मुँह पर लातें और लोहे के पाइप से पिटायी, मध्यप्रदेश में महिला को बीच बाज़ार 3 लोगों ने बुरी तरह पीटा
सागर: Sagar Woman Thrashed By 3 People- देश में महिलाओं के साथ अत्याचार को दर्शाती और मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आयी है मध्यप्रदेश के सागर ज़िले से। यहाँ एक महिला के साथ बीच बाज़ार सड़क पर 3 लोगों द्वारा बुरी तरह मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है।
यह वायरल वीडियो एमपी के सागर शहर के बस स्टैंड का बताया जा रहा है, जिसमें 3 लोग जिन्हें हम नामर्द की संज्ञा देंगे एक बेचारी महिला को बड़ी ही बेहरमी से पीट रहे हैं, और इस महिला के साथ एक 4 माह की बच्ची भी है। (Sagar Woman Thrashed By 3 People)
मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार महिला के साथ हो रही मारपीट का यह वायरल वीडियो सागर के गोपाल गंज थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है। यहाँ सागर शहर के मुख्य बस स्टैंड पर एक महिला के साथ 3 लोग बड़ी ही बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं। (Sagar Woman Thrashed By 3 People)
पिटायी करने वाले 3 लोग जल्लादों की तरह महिला के मुँह पर लातें और ठोकरें मार रहे हैं, महिला की लोहे पाइप से बुरी तरह पिटायी कर रहे हैं, जबकि महिला के साथ एक 4 माह की बच्ची भी इस दौरान साथ में है। (Sagar Woman Thrashed By 3 People) [यहाँ क्लिक करके देखें यह वायरल वीडियो]
बेचारी महिला इन लोगों के आगे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती है और कहती है कि उसे उसके परिवार से मिलवा दो। लेकिन यें पिटायी करने वाले लोग महिला की गिड़गिड़ाहट पर रहम खाने की बजाये और अधिक अत्याचार कर रहे हैं। (Sagar Woman Thrashed By 3 People)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, बताया जा रहा है कि यह महिला अपनी 4 माह की मासूम बच्ची के साथ बस स्टैंड पर स्थित एक दुकान पर आयी थी। लेकिन दुकान के लोग उसे वहाँ से भगा रहे थे, लेकिन जब वह दुकान से नहीं गयी तो उसके साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी। (Sagar Woman Thrashed By 3 People)
मीडिया रिपोर्ट्स में सागर के एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा के हवाले से बताया जा रहा है कि ” पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जाँच की जा रही है। और यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि 10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। (Sagar Woman Thrashed By 3 People)
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 3 आरोपियों को अरेस्ट भी कर लिया है, जो कि सभी सागर के ही रहने वाले हैं। इनकी पहचान 26 वर्षीय प्रवीण उर्फ़ नन्द लाल रैकवार, 20 वर्षीय विक्की यादव और 40 वर्षीय राकेश प्रजापति के रूप में हुई है। जबकि महिला भी सागर की ही रहने वाली है।
ये भी पढ़ें- यूपी के शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन से दूधमुंही बच्ची को उठाकर भागा युवक, लोग पीछे भागे तो ज़मीन पर पटककर कर दी बच्ची की हत्या