Saharanpur 5 Youths Died Due To Drowning: यूपी के सहारनपुर में 2 भाइयों सहित 5 युवकों की यमुना नदी में डूबने से मौत

Saharanpur 5 Youths Died Due To Drowning: यूपी के सहारनपुर में 2 भाइयों सहित 5 युवकों की यमुना नदी में डूबने से मौत

 

 

 

सहारनपुर: Saharanpur 5 Youths Died Due To Drowning- सहारनपुर में मंगलवार को 3 अलग अलग घटनाओं में यमुना में डूबकर 5 युवकों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार 3 युवकों की तो एक ही घटना में मृत्यु हुई, इनमें से 2 सगे भाई बताये जा रहे हैं।इसके अलावा 2 और अलग घटनओं में एक-एक की मौत हुई है।Saharanpur 5 Youths Died Due To Drowning

इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि गंगा दशहरे के अवसर पर 16 वर्षीय अनमोल, उसका एक 15 वर्षीय दोस्त सागर और सागर का बड़ा भाई 20 वर्षीय विक्की यमुना नदी में नहाने गये थे। जब अनमोल गहरे पानी में चला गया तो उसे बचाने के लिये सागर व विक्की भी पानी के तेज़ बहाव में कूद गये और तीनों की ही डूबने से मौत हो गयी। (Saharanpur 5 Youths Died Due To Drowning)

इसके अलावा सहारनपुर के ही गंगोह थानाक्षेत्र के आलमपुर निवासी एक तसव्वुर नाम का 20 वर्षीय युबक अपने दोस्तों के साथ यमुना नदी में नहाने गया था, जहाँ पर उसकी भी पानी के तेज़ बहाव की चपेट में आने से मौत हो गयी। वहीं एक और अन्य घटना में शामली जनपद निवासी एक 12 वर्षीय युवक दौलतपुर घाट पर नहाने गया उसकी भी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी। (Saharanpur 5 Youths Died Due To Drowning)

पुलिस के अनुसार पाँचों शवों को गोताखोरों की सहायता से पानी से बाहर निकालकर उनके परिजनों को सौंप दिये गये। इन दुःखद हादसों से जहाँ मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है, तो वहीं गाँव और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गयी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में स्कार्पियो ने स्कूटी पर सवार पति-पत्नी और 2 बच्चों को टक्कर के बाद 100 मीटर तक घसीटा, हुई चारों की मौत 

Author: Farhad Pundir(Farmat)