Saharanpur Ankur Goyal: अंकुर गोयल ने राष्ट्रीय खेलों में सिल्वर जीत प्रदेश का बढ़ाया गौरव, डीएम, एसएसपी, एएसपी ने किया सम्मानित

Saharanpur Ankur Goyal: अंकुर गोयल ने राष्ट्रीय खेलो में सिल्वर जीत प्रदेश का बढाया गौरव, डीएम,एसएसपी, एएसपी ने किया सम्मानित

 

सहारनपुर: Saharanpur Ankur Goyal- गुजरात मे आयोजित 36वे राष्ट्रीय खेलो में सहारनपुर के अंकुर गोयल ने ओलंपिक विजेता विजय कुमार से भी अधिक अंक प्राप्त करके उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है, जिनका सहारनपुर पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत भी किया गया।Saharanpur Ankur Goyal

नेशनल शूटर अंकुर गोयल पुत्र दिनेश कुमार गोयल ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल चेम्पियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड में 600 में से 583 अंक प्राप्त करने में सफलता अर्जित की है, जबकि विश्व चेम्पियन अनीश ने 580 अंक प्राप्त किये और ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट विजय कुमार sm 578 अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे। मैडल जीतने के लिए नॉकआउट खेला गया। (Saharanpur Ankur Goyal)

अंकुर गोयल के सहारनपुर पहुंचने पर वैश्य समाज के प्रबुद्ध लोगो बृजेश गुप्ता, शरद गुप्ता (फारेस्ट रेंजर), राधेश्याम गुप्ता, राकेश गुप्ता, अनुपम गुप्ता, पंकज गर्ग, संचित गोयल, सुनील गुप्ता, पत्नी शबनम, माता रानी गोयल, ब्रिज मोहन, सुनीता गोयल, बलजीत, शुभम, विमला रानी, रेणु पुण्डीर, दुर्गा अग्रवाल तथा शूटर साथी अमित पुंडीर, खिज़र ख़ान, शिराज, शादाब, फ़ैसल द्वारा भव्य स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया।

ज़िले और प्रदेश का नाम देश मे रौशन करने वाले अंकुर गोयल को डीएम अखिलेश सिंह, एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा, एएसपी प्रीति यादव ने भी स्मृति चिन्ह देकर उन्हें शुभ कामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है। (Saharanpur Ankur Goyal)
रिपोर्ट: संकल्प नैब
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के इटारसी में एक दामाद के साथ क्रूरता, जूतों की माला पहनाकर, चेहरे पर गोबर लीपकर और DJ बजाकर निकाला जुलूसItarsi Son-in-Law Punished

You may also like...