Saharanpur biharigadh News: सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के जंगल में एक युवक और एक युवती के शव मिलने से सनसनी

Saharanpur biharigadh News: सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के जंगल में एक युवक और एक युवती के शव मिलने से सनसनी

बिहारीगढ़: Saharanpur biharigadh News-
सहारनपुर के बिहारीगढ़ क्षेत्र के जंगल से बीती रात फाँसी के फंदे लगे एक युवक और एक युवती के शव बरामद होने से इलाक़े में सनसनी फ़ैल गयी है। पुलिस ने दोनों शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।

घटना के संबंध में सहारनपुर एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि दोनों शव बुरी तरह से सड़ चुके थे, जिनके गले में फाँसी का फंदा लगा हुआ था। मृतक युवती के परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख़्त की है।

एसएसपी ने बताया कि 4 तारीख़ को एक युवक को नामजद करते हुए थाना नागल में पंजीकृत किया गया था। फ़िलहाल दोनों परिजनों को बुलाकर दोनों शवों की पहचान कराई जा रही है। एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सुसाइड का लग रहा है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के सीमापुरी में ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचला, 4 लोगों की हुई मौत और 2 गम्भीर रूप से घायलDelhi Seemapuri Divider Accident

You may also like...