Saharanpur BKU News: भारतीय किसान यूनियन (बेदी) ग्रुप में शामिल हुए जीशान गाड़ा के साथ भाकियू (भानू) से आये कई कार्यकर्ता, भाकियू (बेदी) राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी ने किया सभी का स्वागत
सहारनपुर: Saharanpur BKU News- भारतीय किसान यूनियन बेदी का बढ़ता परिवार जनता रोड स्थित कार्यालय पर एक मीटिंग के दौरान जिशान गाड़ा के नेतृत्व में हजारों लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी जी की अगुवाई में भारतीय किसान यूनियन भानु को छोड़कर भारतीय किसान यूनियन बेदी की सदस्यता ग्रहण की भारतीय किसान यूनियन बेदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माला पहनाकर सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी ने कहा कि किसानों की लड़ाई को हम सब साथ मिलकर लड़ेंगे, किसी भी सूरत में किसानों का शोषण नहीं करने दिया जायेगा और वे शासन स्तर पर किसानों के साथ होने वाले किसी भी अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जायेगी। (Saharanpur BKU News)
राहुल बेदी ने कहा कि सभी किसानों की और जो लोग आज हमारे संगठन के परिवार में शामिल हुए हैं, उनका संगठन में भरपूर सम्मान होगा। इस दौरान जीशान गाड़ा, मुसव्विर नम्बरदार, मोबिन गाड़ा, शावेज़ प्रधान, दानिश प्रधान, अहतशाम प्रधान, हैदर खान, अब्दुल वहाब, हसीबुररहमान, सैफुल्ला, जेद, सलमान, आसिफ, आदि लोग मौजूद रहे। (Saharanpur BKU News)
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने दिया केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका, केन्द्रीय कर्मचारियों की ख़त्म होगी अब पेंशन और ग्रेच्युटी?