Saharanpur Fake Medical Report: फ़र्ज़ी मेडिकल बनाने के मामले में सहारनपुर सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर बी.डी शर्मा को थाना जनकपुरी पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Saharanpur Fake Medical Report: फ़र्ज़ी मेडिकल बनाने के मामले में सहारनपुर सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर बी.डी शर्मा को थाना जनकपुरी पुलिस ने किया गिरफ़्तार

 

 

सहारनपुर: Saharanpur Fake Medical Report- सहारनपुर की थाना जनकपुरी पुलिस द्वारा ज़िला हॉस्पिटल के डॉक्टर बी.डी शर्मा को फ़र्ज़ी मेडिकल बनाने के मामले में गिरफ़्तार करने के बाद डॉक्टर बी.डी शर्मा को पुलिस द्वारा सहारनपुर न्यायालय के सामने पेश किया गया। डॉक्टर बी.डी शर्मा पर फ़र्ज़ी मेडिकल बनाने के मामले पर कुछ लोगों को जेल भेजने के आरोप लगे थे। जिसकी जाँच की जा रही थी।Saharanpur Fake Medical Report

जानकारी के अनुसार विगत 3 जनवरी को सहारनपुर के थाना जनकपुरी के अन्तर्गत पड़ने वाले ग्राम सड़क दूधली निवासी एक महिला द्वारा एसएसपी कार्यालय में तहरीर लेकर आयी थी, जिसमें महिला द्वारा अपने ससुरालियों और पति पर एसिड डालने का आरोप लगाया था। जबकि उस समय महिला के हाथ भी मामूली रूप से झुलसे हुए थे।

इसके बाद महिला को पुलिस ने सहारनपुर के सिविल हॉस्पिटल बी.डी बाजोरिया में मेडिकल हेतु भिजवाया था।डॉक्टर बी.डी शर्मा ने उक्त महिला का मेडिकल बनाया थ, जिसमें महिला के हाथ एसिड से झुलसने की रिपोर्ट बनायी गयी। इस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जाँच शुरु कर दी। लेकिन जाँच के दौरान पुलिस के हाथ एक मोबाईल फोन की ऑडियो रिकार्डिंग हाथ लगी।

इस ऑडियो रेकॉर्डिंग में कोतवाली रामपुर मनिहारान के गाँव चकवाली के रहने वाले फरजंद नाम के एक व्यक्ति और डॉक्टर बी.डी शर्मा की मेडिकल को लेकर आपसी बातचीत पायी गयी। इसके बाद पुलिस ने फ़रज़न्द नाम के व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया। इस संबंध में सहारनपुर एस.पी सिटी ने बताया कि “फ़रज़न्द ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह डॉक्टर बी.डी शर्मा से फ़र्ज़ी मेडिकल बनवाता है।Saharanpur Fake Medical Report

आरोपी फ़रज़न्द ने क़ुबूल किया कि उक्त महिला के हाथों पर तेज़ाब की बूँदें स्वयं ही डाली गयी थी। और इस मामले में महिला के पति और ससुरालियों के विरुद्ध मामला दर्ज हो गया था। और इस पूरे षड्यंत्र में ग्राम घाना खण्डी निवासी एक अधिवक्ता व उसका मुंशी भी शामिल रहा है।

मामले वास्तविकता सामने आने के बाद जनकपुरी पुलिस ने आरोपी फ़रज़न्द, डॉक्टर बी.डी शर्मा, अधिवक्ता व उसके मुंशी के विरुद्ध भी रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी। आज पुलिस ने आरोपी फ़रज़न्द और डॉक्टर को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य आरोपियों की अरेस्टिंग के लिये पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड नैनीताल के बागेश्वर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव हुए बरामद, घर का मुखिया है ग़ायब, पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों दृष्टिकोण से कर रही जाँच4 Dead Bodies Found In Bageshwar

You may also like...