Saharanpur Gandhi Park Ramlila: सहारनपुर के गाँधी पार्क में दशरथ मरण एवं भरत मिलाप की मार्मिक लीला का श्रेष्ठ मंचन, भरत विलाप में व्यथा और व्याकुलता देख भावुक हुए दर्शक

Saharanpur Gandhi Park Ramlila: सहारनपुर के गाँधी पार्क में दशरथ मरण एवं भरत मिलाप की मार्मिक लीला का श्रेष्ठ मंचन, भरत विलाप में व्यथा और व्याकुलता देख भावुक हुए दर्शक

 

सहारनपुर: Saharanpur Gandhi Park Ramlila- राधा कृष्ण मंदिर क्लब गांधी पार्क द्वारा दशरथ मरण, केवल लीला सहित भरत मिलाप की मार्मिक एवम भावपूर्ण लीला का मनोहारी मंचन जगदीश भंडारी के सशक्त निर्देशन में किया गया।Saharanpur Gandhi Park Ramlila

श्रवण की हत्या के श्राप से श्रापित राजा दशरथ के रूप में जगमोहन ने मार्मिक अभिव्यक्ति दी। जबकि कौशल्या, केकई,सुमित्रा,ने भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी। कुटिल मंथरा को भी पसंद किया गया। वन गमन के समय मल्लाह केवट द्वारा प्रभु श्री राम, लक्ष्मण एवम सीता के साथ संवादों को भी सराहा गया जिसमें प्रभु श्री राम के रूप में उद्धव कोटक, लक्ष्मण के रूप में अभी प्रताप सिंह एवम सीता के रूप में-मुस्कान तथा केवट के रूप में विनोद को भी बेहद पसंद किया गया।

भारत एवम शत्रुघन को ननिहाल मिथिलापुरी से अयोध्या बुलाकर उनके पिता की मृत्यु पर एवम पितातुल्य अग्रज श्री राम को वनवास की जानकारी पर भारत विलाप की मार्मिक प्रस्तुति से दर्शकों एवम कलाकारों की आंखे भी नम हो गयी। सशक्त संवाद अभिव्यक्ति सहित अभिनय की परिपक्वता भी कुशाग्र नैब की बेहद पसंद की गई। (Saharanpur Gandhi Park Ramlila)

जंगलों में प्रभु श्री राम को ढूंढने के लिए भरत की व्याकुलता को कुशाग्र नैब ने सजीवता प्रदान करते हुए अपनी भावुक अभिव्यक्ति से भाई की भाई के प्रति स्नेह की पराकाष्ठा को उत्कृष्ट ढंग से प्रतुत करके दर्शकों को तालिया बजाने के लिए मजबूर किया। शत्रुघन के रूप में जतिन दुआ ने सशक्त अभिनय कर अमिट छाप छोड़ी। (Saharanpur Gandhi Park Ramlila)

प्रत्येक दृश्य में जनता भावुक होती दिखी। प्रधान जोगेंद्र कुमार, महामंत्री सरदार गुरदीप सिंह बावा के मार्गदर्शन में विक्रांत सैनी, विपिन सलूजा,गगन भाटिया,ढिल्लन आदि ने व्यव्यस्था और अनुशासन बनाने में अहम भूमिका निभाई।संचालन विनय वत्स एवम रमेश चंद्र छबीला ने सशक्त रूप में किया। संगीत बृजेश कंसल एवम रूप सज्जा नितीश राजपूत को भी बेहद पसंद किया गया।
रिपोर्ट: संकल्प नैब- सहारनपुर
यह भी पढ़ें- यूपी के लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक ज़बरदस्त भिड़ंत, 8 यात्रियों की मौत और दर्ज़नों घायलLakhimpur Bus Tuck Accident

You may also like...