Saharanpur Haji Iqbal News: पूर्व एमएलसी हाजी इक़बाल पर रखा गया 1 लाख का इनाम, मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने 50 हज़ार से बढ़ाकर किया 1 लाख
Saharanpur Haji Iqbal News: पूर्व एमएलसी हाजी इक़बाल पर रखा गया 1 लाख का इनाम, मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने 50 हज़ार से बढ़ाकर किया 1 लाख
सहारनपुर: Saharanpur Haji Iqbal News- पूर्व एमएलसी हाजी इक़बाल उर्फ़ बाल्ला पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। जहाँ कोर्ट से पहले ही हाजी इक़बाल को भगौड़ा घोषित कर चुकी है, और सहारनपुर पुलिस ने 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित कर चुकी थी अब एडीजी मेरठ राजीव सभरवाल द्वारा हाजी इक़बाल पर पूर्व घोषित 50 हज़ार रुपये के इनाम को 1 लाख रुपये करने की संस्तुति दी है।
बता दें कि हाजी इक़बाल उसके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली व उनके पुत्रों के विरुद्ध धोखाधड़ी, लूट, रंगदारी माँगने और लोगों से ज़बरन ज़मीने करने जैसे बहुत से मामले दर्ज हैं। हाजी इक़बाल के भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली व उनके 4 पुत्रों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल में पहुँचा चुकी है, जबकि हाजी इक़बाल अभी पुलिस की गिरफ़्त से बाहर चल रहे हैं। (Saharanpur Haji Iqbal News)
पुलिस की 6 टीमें हाजी इक़बाल गिरफ्तारी के लिये लगातार उनके ठिकानों पर दबिशें दे रही हैं। अदालत के निर्देश पर पुलिस हाजी इक़बाल के घरों की कुर्की भी कर चुकी है, और इनकी कई संपत्तियों पर प्रशासन जा बुलडोज़र भी चल चुका है। (Saharanpur Haji Iqbal News)
यह भी पढ़ें- हिन्दू राष्ट्र के मुद्दे पर संतों में टकराव, महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने कहा ‘भारत नहीं बन सकता हिन्दू राष्ट्र, बागेश्वर धाम सरकार जैसे संत फ़ैला रहे हैं समाज में नफ़रत