Saharanpur Honeytrap Lady Arrested: डॉक्टर को हनीट्रैप में फँसाने वाली महिला और उसका पति गिरफ़्तार, इससे पहले भी कई लोगों को बना चुके थे अपना शिकार
सहारनपुर: Saharanpur Honeytrap Lady Arrested- यूपी के सहारनपुर जनपद में पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ़्तार करने में सफ़लता पायी जो अपने अपने पति के सहयोग से लोगों को अपने मोहजाल में फँसाकर धन उगाही का करती थी। कुतुबशेर पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्ज़े से ठगी गयी कुछ रक़म और सोने की चेन बरामद की है।
इस संबंध में एसपी सिटी सहारनपुर ने बताया कि “क़ुतुबशेर थाना में एक डॉक्टर ने शिकायत दर्ज करायी थी कि लगभग डेढ़ माह पूर्व एक महिला पहले उनसे हॉस्पिटल में मिली और इसके बाद दोस्ती करके उसने एक स्थान पर बुलाया। डॉक्टर के अनुसार जब वह महिला द्वारा बताये गये स्थान पर गया तो वहाँ पर कई लोग आये और उसे डराते धमकाते हुए अपने साथ गाड़ी में ATM पर ले गये और वहाँ उन्होंने ज़बरदस्ती नक़दी निकलवायी। (Saharanpur Honeytrap Lady Arrested)
अब कुतुबशेर पुलिस ने इस घटना का अनावरण करते हुए आरोपी महिला व उसके पति को गिरफ़्तार कर लिया है।
गिरफ़्तार आरोपी पत्नी-पत्नी के पास से 16500 रुपये की नक़दी व सोने की चेन बरामद बरामद कर ली गयी है। साथ ही आरोपियों ने डॉक्टर को ATM तक ले जाने के लिये जिस सैंट्रो कार का प्रयोग किया था वह भी ज़ब्त कर ली गयी है। (Saharanpur Honeytrap Lady Arrested)
पुलिस के अनुसार पकड़ी गयी आरोपी महिला व उसके पति इससे पूर्व भी कई लोगों को इसी प्रकार से अपना शिकार बना चुके हैं। आरोप लगाकर ठगी कर चुके हैं। (Saharanpur Honeytrap Lady Arrested)