Saharanpur IIA News

Saharanpur IIA News: आगामी जनवरी में उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023, उत्तर प्रदेश बनने जा रहा है उत्तम से सर्वोत्तम प्रदेश- कैबिनेट मन्त्री नन्द गोपाल नन्दी

सहारनपुर: Saharanpur IIA News
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्सहान एवं निवेश प्रोत्सहान विभाग मंत्री नंद गोपाल नंदी सहारनपुर में IIA (इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) द्वारा आयोजित एक अभिनन्दन समारोह एवं जनरल बॉडी” कार्यक्रम में शामिल हुए। होटल ओएसिस में आयोजित कार्यक्रम में सहारनपुर के उद्यमियों द्वारा मंत्री नन्द गोपाल नन्दी का भव्य स्वागत किया गया।

 

Saharanpur IIA News

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने कहा कि” आज वर्ष 2014 से 2022 तक देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में और वर्ष 2017 से 2022 तक उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है और अब सवोत्तम प्रदेश बनने जा रहा है। (Saharanpur IIA News)

मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने कहा कि आज प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया मे भारत में विदेशी निवेश का सबसे अच्छा माहौल बन चुका है, और पूरे भारत में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छा निवेश का माहौल बन चुका है। कैबिनेट मंत्री गोपाल नंदी ने कहा कि आगामी जनवरी माह में उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें विश्वभर के इन्वेस्टर शामिल होंगे, उम्मीद है उत्तर जल्द ही 1 ट्रिलियन डॉलर्स की इकोनॉमी को अचीव करेगा इस के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।

 

Saharanpur IIA News

इस अवसर पर नन्द गोपाल नंदी ने सहारनपुर के उद्यमियों की वुडकार्विंग के अलावा होजरी उद्योग के लिए स्पेशल पैकेज की माँग पर कहा कि “सहारनपुर जनपद में ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) योजना के अंतर्गत होजरी उद्योग को शामिल करने के लिए शासन और अपने अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर एक सकारात्मक परिणाम देने का प्रयास करेंगे।” (Saharanpur IIA News)
यह भी पढ़ें- मँहगाई के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने पर पुलिस ने राहुल गाँधी के बाद अब प्रियंका गाँधी को भी हिरासत में लियाCongres Protest