Saharanpur Income Tax Raid: सहारनपुर से बसपा सांसद हाजी फ़ज़लूर्रह्मान के घर और मीट फ़ैक्टरी सहित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स का छापा
सहारनपुर: Saharanpur Income Tax Raid- सहारनपुर के प्रसिद्ध मीट व्यवसायी व बसपा सांसद हाजी फ़ज़लूर्रह्मान के घर पर दिल्ली और हरियाणा से आयी इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की है। घर के अलावा सांसद की हरोडा स्थित मीट फ़ैक्टरी पर भी टीम इनकम टैक्स विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की ख़बर है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार आज (मंगलवार) केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ आयी इनकम टैक्स विभाग की टीम व अन्य एजेंसियों के अधिकारी बसपा सांसद हाजी फ़ज़लूर्रह्मान के लिंक रोड स्थित आवास सहित तीन घरों पर छापेमारी की गयी। पर पहुँचे। हालाँकि मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस छापेमारी के संबंध स्थानीय पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं दी गयी। (Saharanpur Income Tax Raid)
बताया जा रहा है कि सहारनपुर सांसद हाजी फ़ज़लूर्रह्मान के लिंक रोड, दिल्ली रोड और खाताखेड़ी इन तीनों घरों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की है। इसके अलावा सांसद की हरोड़ा स्थित मीट फ़ैक्टरी पर भी यह छापेमारी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह टीम सांसद हाजी फ़ज़लूर्रह्मान के मिर्ज़ापुर के बरथा स्थित स्टोन क्रेशर पर पहुँची थी। (Saharanpur Income Tax Raid)
यह भी पढ़ें- राजस्थान के सीकर में एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, इस हादसे में 8 सदस्यों का तो पूरा परिवार ही ख़त्म, 4 वर्षीय मासूम ने दी 8 अर्थियों को मुखाग्नि