Saharanpur Jail Bhaidooj Festival: सहारनपुर ज़िला कारागार में भाई दूज के अवसर पर रहा उत्सव का माहौल, बहनों ने कारागार के अन्दर पहुँचकर भाइयों को टीका लगा मनाया भाई दूज का पर्व
Saharanpur Jail Bhaidooj Festival: सहारनपुर ज़िला कारागार में भाई दूज के अवसर पर रहा उत्सव का माहौल, बहनों ने कारागार के अन्दर पहुँचकर भाइयों को टीका लगा मनाया भाई दूज का पर्व
सहरानपुर: Saharanpur Jail Bhaidooj Festival- भाइयों से लिपटकर फ़फ़क पड़ी बहनें, भाईदूज पर ज़िला कारागार का माहौल हुआ भावुक। बहनों ने भाइयों का तिलक कर की सलामती की कामना। वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे द्वारा कारागार में करायी गयी चाकचौबन्द व्यवस्था। 500 से ज़्यादा बंदी भाइयों से मिली बहनें।
उत्तर प्रदेश की ज़िला कारागारों में त्यौहारों को उत्साह और भावनाओं के साथ मनाने का सिलसिला जारी है, भाई दूज के मौके पर भी जिला जेलों में अच्छी रौनक और तैयारियां की गई हैं। ताज़ा मामला सहारनपुर जिला कारागार का है, जहां जेल में बन्दियों के चेहरों पर उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब उनकी बहनें भाई दूज के मौके पर उन्हें तिलक लगाने पहुंची।(Saharanpur Jail Bhaidooj Festival)
इस अवसर पर कारागार पहुँची बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर पहले तिलक लगाया और फिर उनको मिठाई भी खिलाई। इसके बाद बहनों ने अपने भाईयों से आगे कोई भी अपराध ना करने की कसम ली, भाई दूज के इस मौके पर जिला कारागार में विशेष व्यवस्था की गयी, लेकिन जेल में भाइयों से मुलाक़ात करते ही कई महिलायें/युवतियां फफक कर रो पड़ीं।
आज पूरा दिन जेल का माहौल भावुक रहा। यहाँ भाइयों के माथे पर तिलक कर बहनों ने उनकी सलामती की कामना की, इसके साथ ही भारतीय सांस्कृतिक पावन भईयादूज पर्व के अवसर पर प्रजापिता ब्रहमाकुमारी बहनों ने ज़िला कारागार सहारनपुर में निरूद्ध लगभग 1950 बंदियों को भईया पर्द के पर्व की महत्ता बतायी गई है। (Saharanpur Jail Bhaidooj Festival)
वहीं ज़िला कारागार में भाई दूज पर्व के इस पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रहमाकुमारी सहारनपुर की बहनों द्वारा बंदियों को पारम्परिक रीति से मंत्रोचार के साथ टीका लगाकर उनकी आरती उतारी गई तथा भाईयों का मुँह मीठा कराया गया तथा भाई दूज पर्व की पौराणिक, सामाजिक एवं ऐतिहासिक महत्ता बतायी गयी। (Saharanpur Jail Bhaidooj Festival)
प्रजापिता ब्रहमकुमारी के सदस्यों द्वारा पारम्परिक रीति से बन्दीगण अभिभूत हुए तथा उन्होने भावुक होकर अपनी खुशी प्रकट की तथा आर्शीवाद प्राप्त किया एवं अपने जीवन में की गयी गलतियों तथा अपराधों से दूर रहने का संकल्प भी लिया गया। इस स्नेहिल अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षिका अमिता दुबे जी ने प्रजापिता ब्रहमाकुमारी सहारनपुर के सदस्यों का स्वागत व अभिवादन किया। (Saharanpur Jail Bhaidooj Festival)
उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुये सभी बन्दियों को शुभ कामनायें देते हुये सत्यपथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया तथा कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रजापिता ब्रहमाकुमारी के. सदस्यों का आभार प्रकट किया, भईयादूज पर्व के पावन अवसर पर आज जिला कारागार सहारनपुर में निरूद्ध बन्दियों से मुलाकात हेतु प्रथम पाली में 304 बहनें और 42 बच्चे तथा द्वितीय पाली में 226 बहनें तथा 28 बच्चे आये। (Saharanpur Jail Bhaidooj Festival)
कारागार प्रशासन द्वारा भाइयों के पूजन के लिये आयी बहनों के लिये कारागार परिसर में ऐसे सभी इनाजाम किये गये जिससे उनकी किसी भी किस्म की परेशानी अथवा समस्या का तत्काल निदान हो सकें। कारागार के भीतर प्रशासन द्वारा रोली, अक्षत, चन्दन तथा दीप की भी व्यवस्था की गयी. समस्त बहनें अपने भाइयों का पारम्परिक रीति से पूजन कर सकें।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षिका श्रीमती अमिता दूबे, कारापाल आर०पी० चौधरी, उपकारापाल अभय कुमार शुक्ला, उपकारापाल दीपक सिंह, वरिष्ठ पत्रकार फ़ैसल खान, श्रीमती रेनू वैदिक उपस्थित रही। रिपोर्ट: नजम मंसूरी
यह भी पढ़ें- यूपी के प्रयागराज में एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत, सड़क पर ब्रेकर से उछलकर 5 बार पलटी कार