Saharanpur Jail Dipawali: ज़िला कारागार में बन्दियों ने दिया भाईचारे का संदेश, हिन्दू और मुस्लिम बन्दियों ने एक साथ मनायी दीपावली

Saharanpur Jail Dipawali: ज़िला कारागार में बन्दियों ने दिया भाईचारे का संदेश, हिन्दू और मुस्लिम बन्दियों ने एक साथ मनायी दीपावली

 

सहारनपुर: Saharanpur Jail Dipawali- दीपावली का पर्व जिला कारागार में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया, कारागार में पुरुष बंदियों ने भाईचारे का संदेश देते हुए कारागार परिसर में एक से एक बढ़कर रंगोली बनाईं, कारागार में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा भी की गई।Saharanpur Jail Dipawali

ज़िला कारागार प्रशासन ने जेल में परंपरागत ढंग से त्योहार मनाने की व्यवस्था की, साथ ही कारागार में दीपावली पर बंदियों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था भी की गई। बंदियों ने मिलजुलकर दीपावली का त्यौहार मनाया, इस दौरान हिंदू व मुसलमान कैदियों ने साथ मिलकर कारागार परिसर को रंगोली, पेंटिंग, दीपों के साथ ही साज-सज्जा से दुल्हन की तरह सजाया गया। (Saharanpur Jail Dipawali)

इस अवसर पर विभिन तरह की पेंटिंग दीवारों पर बनायी गयी, जेल में भव्य सजावट की गई थी, सांस्कृतिक आयोजन भी किए गए, इसके साथ ही कारागार परिसर में साफ सफाई का विशेष अभियान चलाकर बंदियों ने भारत स्वच्छता अभियान का संदेश दिया, सभी ने एक साथ दीपावली पर आरती, पूजा कर जय श्रीराम का उद्घोष कर भाईचारे व सौहार्द की एक मिसाल क़ायम की है। (Saharanpur Jail Dipawali)Saharanpur Jail Dipawali

वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने बताया कि “दीपावली के अवसर पर कारागार में बंदियों ने भी हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाई, हर बैरक में बंदियों ने रंगोली, पेंटिंग बनाई और रंगोली को दीपक की रोशनी से सजा कर लक्ष्मी गणेश की पूजा की, कारागार अफसरों और स्टाफ ने भी बंदियों के साथ पटाखे छोड़े, दीपावली पर कारागार को झालरों से सजाया गया, दीपक लगाए गए थे।” (Saharanpur Jail Dipawali)

Saharanpur Jail Dipawali“इसके लिए सोमवार सुबह से बंदी लगे हुए थे, रंगोली भी सुंदर सुंदर सजाई गयी थी, जिसमें एक कैदी की तस्वीर आकर्षण का केंद्र थी, वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया की मुस्लिम बंदियों द्वारा भी एक साथ दीपावली मनाया जाना हिंदू मुस्लिम बंदियों में गंगा जमुनी तहजीब को दर्शाता है, सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। (Saharanpur Jail Dipawali) रिपोर्ट- नजम मंसूरी

यह भी पढ़ें- यूपी के कन्नौज में सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ी मिली बच्ची, लोग मदद करने की बजाय बनाते रहे वीडियोKannauj Injured Girl

You may also like...