Saharanpur Jail Karvachauth: सहारनपुर ज़िला कारागार मे मनाया गया करवाचौथ व्रत, महिला बन्दियों ने अपने पति के सौभाग्यशाली जीवन एवं लम्बी आयु की कामना
Saharanpur Jail Karvachauth: सहारनपुर ज़िला कारागार मे मनाया गया करवाचौथ व्रत, महिला बन्दियों ने अपने पति के सौभाग्यशाली जीवन एवं लम्बी आयु की कामना
सहारनपुर: Saharanpur Jail Karvachauth- मुख्यमंत्री की प्रेरणा व माननीय राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापती के दिशा निर्देशन में आज गुरुवार को जिला कारागार सहारनपुर में 15 महिला बन्दियों ने अपने पति के सौभाग्यशाली जीवन एवं लंबी.. आयु की कामना पूर्ति हेतु जिन 15 महिला बंदियों द्वारा करवाचौथ का व्रत रखा गया है, उनके पूजन एवं व्रत की अन्य पारंपरिक रीति-रिवाजों के उपलक्ष्य में कारागार प्रशासन द्वारा भव्य आयेजन किया गया है।
प्रभु चन्द्रदेव के उदय के साथ ही जिन महिला बन्दियों के संग कारागार में 10 पुरूष बंदी (उनके पति ) निरूद्ध है तथा शेष 5 महिला बन्दियों के हेतु सामग्री मुख्य रूप से कारागार के प्रांगण में दीप प्रज्जवलन एवं चन्द्रदेव दर्शन पूजन की सामूहिक पूजा अर्चना की व्यवस्था की गयी है। जिस अवसर पर विलम्ब से कारागार खुलवाकर कारागार प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में उपरोक्त व्यवस्था करानें का इंतजाम किया गया है। (Saharanpur Jail Karvachauth)
इसके अतिरिक्त महिला बन्दियों को व्रत एवं पूजन तथा सुहाग संबंधी सामग्री भी कारागार प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। दिन के समय महिला बन्दियों द्वारा अपने हाथों पर मेंहदी लगाकर, रंगोली बनाकर तथा वादय यंत्रों के साथ दिन में सुहाग गीतों को गाकर एवं नृत्य के साथ पारंपरिक ढंग से मनाया जा रहा है। आज कारागार में निरूद्ध महिला बन्दियों एवं पुरूष बन्दियों के पति/पत्नी मुलाकात हेतु आये है तो उनकी मुलाकात विशेष रूप से करायी गयी है। (Saharanpur Jail Karvachauth)
इस अवसर पर महिला बन्दियों हेतु शाम को व्रत उपरान्त विशेष भोजन की व्यवस्था भी कारागार प्रशासन द्वारा की गयी है। इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षिका श्रीमती अमिता दूबे व कारापाल आर० पी० चौधरी व अन्य अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहे। (Saharanpur Jail Karvachauth)
रिपोर्ट डिस्पैच: नजम मंसूरी
यह भी पढ़ें- 4 महीने पूर्व भजपा में शामिल हुए कांगड़ा की देहरा सीट से विधायक होशियार सिंह ने रोते हुए कहा कि ‘मुझे ED के नाम से डराया जा रहा है’