Saharanpur Jail News: अब पूर्व की तरह सहारनपुर ज़िला जेल में होगी बन्दियों से मुलाक़ात की प्रक्रिया : अमिता दुबे
Saharanpur Jail News: अब पूर्व की तरह सहारनपुर ज़िला जेल में होगी बन्दियों से मुलाक़ात की प्रक्रिया : अमिता दुबे
सहारनपुर: Saharanpur Jail News- सहारनपुर ज़िला जेल में निरुद्ध बन्दियों से मुलाक़ात के लिये अब कोरोना काल से पूर्व की भाँति ही मुलाक़ात व्यवस्था लागू कर दी गई है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक सहारनपुर अमिता दुबे ने बताया कि “शासन के आदेश पर 21 सितम्बर से कोविड-19 महामारी से पूर्व वाली व्यवस्था के तहत अब लोग बन्दियों से मुलाकातें कर सकेंगे।”
जेल अधीक्षक सहारनपुर अमिता दुबे का कहना है कि “अब जेल में बन्द विचाराधीन बन्दियों से सप्ताह में 3 मुलाक़ात हो सकेगी, और दोषसिद्ध बन्दियों से महीने में एक बार, और एक बार से अधिक दूसरी मुलाक़ात जेल अधीक्षक की अनुमति से ही सम्भव होगी।” (Saharanpur Jail News)
उन्होंने बताया कि “अब मुलाक़ात के दौरान पूर्व की तरह (कोविड काल से पूर्व) की ही तरह बन्दियों से मुलाक़ात के लिये 3 परिजन जा सकते हैं। लेकिन मुलाक़ात के दौरान सभी आगंतुकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।” (Saharanpur Jail News)
रिपोर्ट: नजम मंसूरी, सहारनपुर
यह भी पढ़ें- यूपी के बिहार से सटे चंदौली में एक मालगाड़ी के 20 डिब्बे रेल पटरी से उतरे, रोहतास जनपद के कुंभऊ स्टेशन के पास हुआ हादसा