Saharanpur Mayor Election Result: सहारनपुर में भाजपा के डॉक्टर अजय सिंह ने बसपा की ख़दीजा मसूद को हराकर मेयर का चुनाव जीता

Saharanpur Mayor Election Result: सहारनपुर में भाजपा के डॉक्टर अजय सिंह ने बसपा की ख़दीजा मसूद को हराकर मेयर का चुनाव जीता

 

 

सहारनपुर (यूपी): सहारनपुर में भी आज निकाय चुनाव की मतगणना का कार्य सकुशल सम्पन्न हुआ। यहाँ 1 नगर निगम, 4 नगर पालिका, 7 नगर पंचायतों की गणना हुई। इसके लिये मतगणना के लिये 35 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना 16 राउंड में सम्पन्न हुई। मतगणना के लिए ज़िला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम किए हैं। (Saharanpur Mayor Election Result)Saharanpur Mayor Election Result

बता दें कि दूसरे राउंड को छोड़कर बाक़ी सभी राउंड्स में बीजेपी प्रत्याशी अजय सिंह ने बसपा की ख़दीजा मसूद से अन्त तक बढ़त बनाये रखी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बीजेपी प्रत्याशी अजय सिंह ने बसपा की ख़दीजा मसूद को 7,972 मतों से हराया।

यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब- *चंडीगढ़ पीजीआई में 36 स्टूडेंट्स ने नहीं सुनी मोदी जी के’मन की बात’ तो कर दिया 7 दिनों के लिये नज़रबन्द

Author: Farhad Pundir(Farmat)