Press "Enter" to skip to content

Saharanpur Mihirbhoj Yatra Update: सहारनपुर में प्रशासन की रोक के बावजूद गुर्जर समाज ने ज़बरन निकाली मिहिरभोज प्रतिहार गौरव यात्रा

Last updated on 2023-07-20

Saharanpur Mihirbhoj Yatra Update: सहारनपुर में प्रशासन की रोक के बावजूद गुर्जर समाज ने ज़बरन निकाली मिहिरभोज प्रतिहार गौरव यात्रा

 

 

सहारनपुर: Saharanpur Mihirbhoj Yatra Update- ज़िला प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद गुर्जर समाज के लोगों ने सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार गौरव यात्रा नकुड़ में शुरू कर दी है। डीएम और एसएसपी एसएसपी नकुड़ के लिये रवाना हो गये हैं।

पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रखी थी, लेकिन इंतजामों को धता बताते हुए हजारों की भीड़ लगातार आगे बढ़ रही है। भीड़ के आगे पुलिस और प्रशासन पूरी तरह बेबस नजर आ रहा है। यात्रा को लेकर क्षेत्र में तनाव के हालात बने हुए हैं।Saharanpur Mihirbhoj Yatra Update

बता दें कि गुर्जर समाज के लोगों ने 29 मई को फंदपुरी राजेश पायलट चौक से नकुड़ होते हुए अंबेहटा के जगन्नाथ चौक तक सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार गौरव यात्रा निकालने की अनुमति प्रशासन से ली थी। (Saharanpur Mihirbhoj Yatra Update)

वहीं सम्राट मिहिरभोज को अपने समाज का महापुरुष बताते हुए राजपूत समाज यात्रा का विरोध कर रहा है। पिछले एक हफ्ते से जगह-जगह ज्ञापन दिए जा रहे थे। (Saharanpur Mihirbhoj Yatra Update)

इस यात्रा को लेकर दोनों समाज मे टकराव के हालात को देखते हुए रविवार को डीएम, एसएसपी समेत तमाम अधिकारियों ने धारा 144 का हवाला देते हुए यात्रा की अनुमति निरस्त कर दी और शांति व्यवस्था को देखते हुए यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था। एहतियातन जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दी गयी है।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर में ज़िला प्रशासन ने सम्राट मिहिरभोज ‘प्रतिहार गौरव यात्रा’ कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति को किया निरस्त, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये धारा 144 लागू