Saharanpur Mirzapur Pol News: मिर्ज़ापुर के वरिष्ठ पत्रकार मिर्ज़ा मोहम्मद जुलफ़क्कार को पदोन्नत करते हुए बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह- संयोजक बनाने की घोषणा की गयी
Saharanpur Mirzapur Pol News: मिर्ज़ापुर के वरिष्ठ पत्रकार मिर्ज़ा मोहम्मद जुलफ़क्कार को पदोन्नत करते हुए बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह- संयोजक बनाने की घोषणा की गयी
मिर्ज़ापुर पोल, सहारनपुर: Saharanpur Mirzapur Pol News- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आदरणीय डॉo इंद्रेश कुमार जी के निर्देशन एवं संयोजन में अल्पसंख्यक समुदाय के बीच काम करने वाले उसके एक अति महत्वपूर्ण अनुषांगिक संगठन यानी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक क़दीम आलम एड० के द्वारा 2 दिन के उत्तराखंड प्रवास पर पिरान कलियर शरीफ़ में आयोजित हुए एक भव्य कार्यक्रम में मंच के मेरठ प्रांत के सह-संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार मिर्जा मोहम्मद जुलफक्कार को पदोन्नत करते हुए बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह- संयोजक बनाने की घोषणा की गई।
उत्तर प्रदेश की एक नंबर विधानसभा बेहट अंतर्गत विशाल गांव असगरपुर (जाटोवाला) निवासी मिर्जा जुलफक्कार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में हमारे साथ एक लंबे अरसे से समाज के बीच में दन-रात सेतु की तरह बखूबी तौर से नुमाया काम कर रहे हैं उनका त्याग, समर्पण, वरिष्ठता, जुझारूपन, लगन, जिज्ञासा, सक्रियता एवम निष्ठा को देखते हुए उन्हें “मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय सह- संयोजक” बनाने का फैसला किया गया है। (Saharanpur Mirzapur Pol News)
जबकि मंच के उनके कार्य क्षेत्र में पूरा मेरठ प्रांत, ब्रज प्रांत एवं उत्तराखंड प्रांत का क्षेत्र है यानी पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश जिसमें सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, आगरा एवं अलीगढ़ मंडल शामिल हैं जबकि उत्तराखंड के दोनों मंडल कुमाऊं एवं गढ़वाल भी शामिल है । श्री मिर्जा की पहचान दोनों राज्यों में नुमाया तौर पर है। (Saharanpur Mirzapur Pol News)
कार्यक्रम में उन्हें पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि क़रीब 5 वर्ष पूर्व मेरठ प्रांत में मंच के द्वारा निकाली गई सांप्रदायिक सौहार्द से परिपूर्ण गौरवमयी “मेरा भारत दारुल अमन जन जागरण स्वाभिमान यात्रा कार्यक्रम” में भी वह हमारे साथ में सप्ताह तक साथ रहे और नुमाया कार्य किया जिसमें करीब साढे १५५५किलोमीटर की लंबी यात्रा की गई थी ।
उधर नव मनोनीत एवं नियुक्ति हुए क्षेत्रीय सह-संयोजक मिर्जा जुलफक्कार ने कहा कि उन्हें नेतृत्व द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह अक्षरशः से पूर्ण पालन करते हुए कद एवं पद के दायित्व की गरिमा के अनुसार समाज के बीच में काम करते हुए नेतृत्व की आकांक्षाओं पर सदैव ही खरा उतरने का काम करेंगे कोई भी कमी नहीं आने देंगे। (Saharanpur Mirzapur Pol News)
इस दौरान राज्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड सरकार के माo सदस्य राव काले खां, राज्य हज समिति के माo सदस्य उत्तराखंड सरकार अकरम मलिक साबरी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा हरिद्वार के जिला उपाध्यक्ष राहु मोनू खां, रिहान साबरी, शादाब खान अजमेरी बाबा, हाजी मोहम्मद यामीन चौo अहसान अली आदि सहित बहुत से ज्येष्ठ और श्रेष्ठ साथीगण मौजूद रहे और सभी ने अपने शुभ आशीष और शुभकामनाएं और बधाइयां दी।
यह भी पढ़ें- OMG! विमान से प्रशिक्षण के दौरान नीचे गिरा सैनिक, पैराशूट तो नहीं खुला लेकिन फ़िर भी बच गयी जान- देखें Video