Saharanpur News: मंडलायुक्त एम. लोकेश ने PM-WANI योजना के अन्तर्गत शाकुम्भरी सिद्धपीठ पर हाईस्पीड WiFi सेवा का किया उद्घाटन
Saharanpur News: मंडलायुक्त एम. लोकेश ने PM-WANI योजना के अन्तर्गत शाकुम्भरी सिद्धपीठ पर हाईस्पीड WiFi सेवा का किया उद्घाटन
Saharanpur News: सहारनपुर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा देने के उद्देश्य से सहारनपुर के सर्किट हाउस में मंडलायुक्त एम० लोकेश द्वारा शिवालिक मोहंड फारेस्ट रेंज और शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ क्षेत्र में इंटरनेट सेवा देने के लिए प्रधानमंत्री वाई-फाई (PM-WANI) सेवाओं का उद्घाटन किया गया।
प्रधामनंत्री और मंत्रिमंडल द्वारा वर्ष 2020 में देश में सस्ती दर पर हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं को जो मंज़ूरी दी गयी थी अब उसके विस्तार के क्रम में सहारनपुर ज़िला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ और आसपास के क्षेत्र में जहाँ पर किसी भी मोबाइल कंपनी ने टावर्स नहीं लगाए हैं अब वहाँ के लोग प्रधानमंत्री वाणी (PM-WANI) योजना से हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ ले सकेंगे। इस प्रधानमंत्री वाणी (PM-WANI) सेवा से जहाँ लोग 5G स्पीड के साथ हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ ले सकेंगे वहीं वीडियो कॉल और वॉइस कॉल भी कर सकेंगे। (Saharanpur News)
इस संबंध में सहारनपुर के मंडलायुक्त एम० लोकेश ने बताया कि “शिवालिक रेंज में फारेस्ट डिपार्टमेंट की सुरक्षा और शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ क्षेत्र में किसी भी मोबाइल कंपनी ने टावर्स नहीं लगाए हुए जिसके चलते उस क्षेत्र के लोगों को मोबाइल नेटवर्क नहीं मिल पाता है।
इसी समस्या को दूर करने के लिए सहारनपुर प्रशासन द्वारा PM-WANI योजना सेवा के तहत हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का शुभारंभ किया गया है। यह तकनीक देश में टेलीकॉम सेवाओं के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने में सक्षम है और हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं अब ग्रामीण अंचलों में भी सुगमता पूर्वक पहुंचाई जा सकेंगी। (Saharanpur News)
वहीं PM-WANI नेटवर्क का सेटअप लगाने वाली कंपनी सी क्यू लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के कु-फाउंडर और CEO कुमार सत्यम का कहना है कि “यह PM-WANI योजना राष्ट्रीय विकास और रोज़गार के नये अवसरों के सृजन में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है। PM-WANI के तहत सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क किसी भी छोटे व्यवसाय धारक जैसे छोटे दुकानदार या किसी भी संस्था द्वारा बिना किसी पंजीकरण डीओटी के लाइसेंस शुल्क के शुरू किया जा सकता है। (Saharanpur News)
यह भी पढ़ें- खतौली से नव निर्वाचित विधायक मदन भैया को पुलिस ने क्षेत्र में जाने से रोका, एसडीएम ने क्षेत्र में लागू की धारा 144