बलिया डीएम के निलंबन सहित पत्रकारों की रिहाई की मांग हेतु ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मंडलायुक्त को सौंपा महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन-Saharanpur News
सहारनपुर :
Saharanpur News- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई द्वारा सहारनपुर मंडल आयुक्त लोकेश एम को बलिया के डीएम के निलंबन व पत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सहारनपुर ज़िला अध्यक्ष व उत्तराखंड राज्य प्रभारी आलोक तनेजा मंडल अध्यक्ष मनोज कश्यप महानगर अध्यक्ष सुशील कपिल के संयुक्त नेतृत्व में 5 दर्ज़न से अधिक पत्रकारों ने मंडल आयुक्त कार्यालय पर पहुंचकर बलिया डीएम मुर्दाबाद के नारे के साथ बलिया के पत्रकारों को रिहाई की मांग को लेकर ज़ोरदार नारेबाज़ी भी की।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ज़िला इकाई के आह्वान पर एवं मंडल अध्यक्ष मनोज कश्यप के निर्देशन में सहारनपुर की सभी तहसील और ब्लॉक में भी ग्रामीण पत्रकार से जुड़े पत्रकारों ने ज्ञापन दिया जिसमें देवबंद में पत्रकार प्रशांत त्यागी व मनदीप शर्मा के नेतृत्व में बेहट में एसएम हुसैन ज़ैदी के नेतृत्व में रामपुर मनिहारान में चौधरी कुशल पाल,नानोता में फ़य्याज़ अली,अरविंदर सिंह काका,देवबन्द में प्रशांत त्यागी व मनदीप शर्मा के नेतृत्व में नागल में राजकुमार शर्मा अनुज स्वामी व गुलफाम अली के नेतृत्व में नकुड में पत्रकार दानिश खान गंगोह व तीतरो में अफ़ज़ाल ख़ान के नेतृत्व में पत्रकारों ने एसडीएम व खंड विकास अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा महामहिम राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में बलिया में अमर उजाला व सहारा हिंदी दैनिक के पत्रकार अजीत ओझा दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता कि प्रश्नपत्र लीक प्रकरण के उजागर करने के मामले में शीघ्र ही रिहाई की मांग की और साथ ही बलिया डीएम की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच करवाने तथा जांच होने तक उनके निलंबन की मांग को जोरदार तरीके से उठाया साथ ही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अपने ज्ञापन में ज़िला स्तर पर गठित पत्रकार स्थाई समिति की बैठकें शासनादेश के अनुरूप नियमित कराने और चिलकाना से दैनिक शाह टाइम्स के पत्रकार सुधीर सैनी की हत्या पर उनके परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि की भी मांग की।
ज्ञापन देने वालों में पत्रकार हरजीत सिंह रंगुला, अनीस सिद्दीक़ी, अनुज प्रताप सैनी, नवाजिश ख़ान,डॉ पारस पंवार, मुकेश शर्मा नफ़ीस-उर-रहमान, दीपक चंदेल, सुबोध भोसले, रमन गुप्ता, प्रदीप चौहान, साक्षी सैनी, दीपक तिवारी, कमर काज़मी,सुधीर गुप्ता,धर्मेंद्र अनमोल, निशांत गुप्ता, कुलदीप काम्बोज, सुशील मोंगा, शक्ति चौधरी, भगवत मेहरा, संजय सैनी, डॉ सुमित,श्रीकांत शर्मा, राजीव चौधरी,अनित चौधरी,विपिन शर्मा, अनिल, महेंद्र अरोड़ा आरिफ मलिक, दीपक यादव, सचिन चौधरी ,दुर्गेश शर्मा, विपिन चौधरी, संजय चौधरी, आयुष धनकर,राजेश धीमान, अवनीश कुमार, फैजान राणा, आरिफ़ मलिक, प्रदीप धीमान, प्रमोद कुमार, संतोष,जितेंद्र मेहरा, संजीव सहगल, शहज़ाद, अवनीश धीमान, रामकुमार, दीपक यादव,महिंद्रा अरोड़ा, विपिन शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे। (Saharanpur News)