Saharanpur News: सहारनपुर जामा मस्जिद के इमाम क़ारी अरशद गोरा साहब ने की तमाम लोगों से अपील, अफ़वाहों से बचे और दूसरों को भी बचाएँ
सहारनपुरः सहारनपुर जामा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती क़ारी अरशद गोरा व मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने तमाम लोगों से अपील जारी करते हुए कहा कि हम तमाम लोगों से अपील करते हैं कि अफ़वाहों से बचे और दूसरों को भी बचाएँ।
जुमा के दिन की घटना यक़ीनन दिल को झँझोड़ कर रखने वाली है।हमने उस रोज़ भी इसकी निन्दा की थी और आज भी निन्दा करते हैं। अमन की हिफ़ाज़त करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है,कोई भी ऐसा काम ना किया ज़ाये जो क़ानून के ख़िलाफ़ हो,हमें एक ज़िम्मेदार व्यक्ति के रूप में अपने मुल्क अपने शहर की हिफ़ाज़त करनी है। मस्जिद अल्लाह का घर है, इबादत की जगह है इसका ऐहतराम करना तमाम लोगों पर फ़र्ज़ है।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बोरवेल में 104 घंटे तक फँसे मूकबधिर लड़के राहुल को सकुशल बाहर निकाला गया