Saharanpur News: दूरसंचार विभाग द्वारा मन्दिर में प्रवेश के निषेध की सूचना चस्पा देने से क्षेत्रीय भक्तो में रोष
Saharanpur News: दूरसंचार विभाग द्वारा मन्दिर में प्रवेश के निषेध की सूचना चस्पा देने से क्षेत्रीय भक्तो में रोष
सहारनपुर: Saharanpur News-
गुरुद्वारा रोड स्थित दूरसंचार विभाग में बने मन्दिर में प्रवेश के लिये केवल विभागीय कर्मियों को अधिकृत किये जाने संबंधी कागज़ मुख्य द्वार पर लगाये जाने के बाद भक्तो में स्वाभाविक बैचैनी मिश्रित रोष देखने को मिल रहा है।
इस मन्दिर का निर्माण BSNL (भारतीय दूरसंचार विभाग) द्वारा नहीं बल्कि क्षेत्रीय लोगों व विभागीय लोगो के चंदे से बने होने की जानकारी मिली है। उक्त मन्दिर में प्रवेश पर रोक के आदेश किस अधिकारी द्वारा निर्गत किये गए है? इसका उल्लेख भी नही किया गया है, साथ ही केवल BSNL कर्मियों के लिये अनुमन्य किये जाने से भी यह मुखर हुआ है कि उक्त विभाग में कोई आवासीय व्यव्यस्था नहीं है और आसपास भी विभागीय कर्मी नाममात्र को ही प्रवास करते है। (Saharanpur News)
जबकि मौहल्ले के बहुत से श्रद्धालु मन्दिर में पूजा-अर्चना के लिये आते हैं। धार्मिक अनुष्ठानों के समय भी इस मन्दिर की साज-सज्जा बाहरी भक्तों द्वारा ही की जाती रही है। निजीकरण से पूर्व दूरसंचार विभाग में प्रवेश के अधिकार सुरक्षित रहे है, और यह भी सच है कि, उक्त मन्दिर दूरसंचार विभाग परिसर में स्थित है, जिस में प्रवेश करने अथवा नहीं करने देने के अधिकार संबंधित प्रभारी अधिकारी के पास सुरक्षित है। (Saharanpur News)
लेकिन जब मन्दिर का निर्माण हो रहा था, तब मन्दिर में प्रवेश अथवा उसकी देख-रेख के लिये व्यव्यस्था विभागीय स्तर पर निर्धारित नहीं की गयी, जिसके चलते ही अब यहाँ ऐसे हालात बने हुए हैं। (Saharanpur News)
रिपोर्ट: अरविन्द नेब- सहारनपुर
यह भी पढ़ें- हिमाचल के ऊना में हुए एक सड़क हादसे में कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत