सहारनपुर में पुलिस ने थाना मंडी क्षेत्र में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी,बड़ी मात्रा में असलाह बरामद-Saharanpur Police caught illegal arms factory
सहारनपुर:
थाना मंडी पुलिस ने सहारनपुर के ख़ाताखेड़ी क्षेत्र से एक अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ने का ख़ुलासा किया है। पुलिस के अनुसार शहर के ख़ाताखेड़ी में एक नव निर्मित मकान में अवैध हथियार बनाये जा रहे थे। इस मामले में थाना मंडी पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर बड़ी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं। (Saharanpur Police caught illegal arms factory)
बुधवार रात को सहारनपुर की थाना मंडी पुलिस द्वारा मुख़बिर की सूचना के बाद छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने थ्री-फोर्थ रायफ़ल, कंट्री मेड पिस्टल और देसी तमंचे बनाते हुए मोहसीन उर्फ़ राजा पुत्र रहमान निवासी पीर वाली गली नम्बर 16 के निकट बरेलवियों का मदरसा, शहज़ाद उर्फ़ भूरा पुत्र मेहंदी हसन निवासी राहत कालोनी निकट गैस गोदाम को गिरफ़्तार किया गया है। जबकि मौक़े से तीसरा अभियुक्त शफ़ीक़ पुत्र लतीफ़ निवासी गली न. 25 खाताखेड़ी निकट नूर मस्जिद थाना मंडी फ़रार हो गया है। (Saharanpur Police caught illegal arms factory)
पुलिस के अनुसार फ़रार तीसरे अभियुक्त शफ़ीक़ के नाम से पश्चिमी यूपी में तमंचे बिकते हैं। पुलिस की छापेमारी के दौरान मौक़े से 23 कंट्री मेड पिस्टल/ देसी तमंचे 315/312बोर, 7 रायफ़ल डबल बैरल कंट्री मेड, 2 रायफल 315 बोर, एक डबल बैरल 315 बोर, 37 अर्ध निर्मित छोटी और बड़ी बैरल रायफ़ल 12 बोर, 10 अर्धनिर्मित बैरल 315 बोर छोटी, 9 अर्धनिर्मित तमंचे 312 बोर, 6 पौनिया रायफ़ल अर्धनिर्मित, 1 अर्धनिर्मित बन्दूक 312 बोर, 46 खोखा कारतूस, 56 ज़िन्दा कारतूस 315/312 बोर, 1 बड़ी और 2 छोटी वेल्डिंग मशीन, छोटी ख़राद मशीन, ग्लेंडर मशीन, 2 बर्मा ड्रिल मशीन, 2 गलेन्डर, 46 कारतूस ज़िन्दा 312 बोर, 35 कारतूस 315 बोर, 45 खोखा कारतूस समेत हथियार बनाने में काम आने वाले अन्य कई उपकरण बरामद किये हैं। (Saharanpur Police caught illegal arms factory)
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के सेना की वर्दी पहनने पर बढ़ी मुश्किलें,कोर्ट ने जारी किया नोटिस