Saharanpur Rajput Samaj Protest
Posted inProtest/Movement / Saharanpur

Saharanpur Rajput Samaj Protest: गुर्जर समाज द्वारा मिहिर भोज प्रतिहार गौरव यात्रा के विरोध में राजपूत समाज भी सड़कों पर उतरा

Saharanpur Rajput Samaj Protest: गुर्जर समाज द्वारा मिहिर भोज प्रतिहार गौरव यात्रा के विरोध में राजपूत समाज भी सड़कों पर उतरा

 

 

सहरानपुर: Saharanpur Rajput Samaj Protest- ज़िला प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद गुर्जर समाज के लोगों द्वारा सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार गौरव यात्रा निकालने के विरोध में अब राजपूत समाज भी सड़कों पर उतर आया है।Saharanpur Rajput Samaj Protest

बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग ने आज (सोमवार) दोपहर के समय घंटाघर सहित कई स्थानों पर हँगामा और नारेबाज़ी कर रोड जाम किया। इस अवसर पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। (Saharanpur Rajput Samaj Protest)

गुर्जर समाज द्वारा प्रशासन के मना करने के बावजूद भी जो आज प्रस्तावित सम्राट मिहिर भोज गौरव यात्रा निकाली गयी यह अपनेआप में प्रशासन की नाकामी की दृष्टि से देखा जा रहा है।

इसीलिये राजपूत समाज अब गुर्जरों द्वारा प्रशासन की अनुमति के बिना निकाली गयी सम्राट मिहिर भोज गौरव यात्रा के विरोध में उत्तर आया है।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर में प्रशासन की रोक के बावजूद गुर्जर समाज ने जबरन निकाली मिहिरभोज प्रतिहार गौरव यात्राSaharanpur Mihirbhoj Yatra Update