Saharanpur Road Accident: सहारनपुर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 5 की मौत, बेहट में 3 और रामपुर मनिहारान में 2 की मौत

Saharanpur Accident: सहारनपुर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 5 की मौत, बेहट में 3 और रामपुर मनिहारान में 2 की मौत

 

बेहट/रामपुर मनिहारान: Saharanpur Road Accident- सहारनपुर में आज (गुरुवार) दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गयी। यहाँ बेहट क्षेत्र में विकासनगर मार्ग पर हादसे में 3 और रामपुर मनिहारान में 2 लोगों की मौत हो गयी है।Saharanpur Road Accident

सहारनपुर बेहट थाना क्षेत्र में विकासनगर मार्ग पर करेटा कार और ऐक्टिवा के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में जरनैल सिंह पुत्र लाल सिंह, शशि भूषण उर्फ बंटी पुत्र अंती प्रसाद शर्मा निवासीगण कस्बा बेहट व सुलभ काम्बोज पुत्र मेघपाल काम्बोज निवासी ग्राम उसंड थाना बेहट की मौत हो गई जबकि अंकुर को गंभीर अवस्था में परिवार के लोगों ने सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया। (Saharanpur Road Accident)Saharanpur Road Accident

थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र में ग्राम नंदपुर के पास कार की टक्कर से बाइक सवार अमित निवासी मोहल्ला इकराम रामपुर तथा कल्लू सैनी निवासी मोहल्ला कायस्थान रामपुर की मौत हो गई। सूचना पर सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान व बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने पोस्ट मार्टम हाउस पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की। (Saharanpur Road Accident)

यह भी पढ़ें- कैलिफॉर्निया में भारतीय परिवार के 4 सदस्यों की किडनैपिंग के बाद हत्या, इस परिवार का सोमवार को किसी ने किडनैप कर लिया था Indian family murdered in California

You may also like...