Press "Enter" to skip to content

Saharanpur Sapa News: ओडिशा रेल हादसे में मृतकों को 50-50 लाख दिया जाए मुआवजा- फ़ैसल सलमानी (पूर्व महानगर अध्यक्ष-सहारनपुर)

Last updated on 2023-07-20

Saharanpur Sapa News: ओडिशा रेल हादसे में मृतकों को 50-50 लाख दिया जाए मुआवजा- फ़ैसल सलमानी (पूर्व महानगर अध्यक्ष-सहारनपुर)

 

 

 

सहारनपुर: Saharanpur Sapa News- ओडिशा रेल हादसे में मृतको के प्रति शोक व्यक्त करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने केन्डल मार्च निकालकर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की है, दो मिनट का मौन रख सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक आश्रितो को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है।Saharanpur Sapa News

रविवार को सपा पिछडा प्रकोष्ठ के पूर्व कोषाध्यक्ष इंजी. बिजेश शर्मा के विश्वकर्मा चौक स्थित कार्यालय पर आयोजित शोक सभा में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। रेल हादसे के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है, इसलिए नैतिकता के आधार पर केंद्र रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। (Saharanpur Sapa News)

पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी ने कहा कि रेल हादसे में मरने वालो में किसी का पति, किसी का बेटा,भाई, पिता की मौत हुयी है, उन्होने कहा कि सरकार ने केवल मुआवजा के नाम पर ऊँट के मुंह जीरे के सामान है, उन्होंने कहा कि मृतक आश्रितों को 50-50 लाख मुआवजा दिया जाये, पूर्व जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरेशी एवं पूर्व महिला जिला उपाध्यक्ष अंजू रानी ने कहा कि मोदी सरकार रेल हादसे में अपनी कमी को छिपाने की कोशिश कर रही है। (Saharanpur Sapa News)

उन्होनें मांग करते हुआ कहा कि हादसे की उच्चस्तरीय जांच करायी जाये तथा दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रकाई की जाये ताकि भविष्य ऐसी घटना न हो। इस अक्सर मृतको की आत्मा शांति की प्रार्थना कर कैंडल मार्च निकला, श्रद्धांजलि देने वालों में विशाल यादव, अंकित चौधरी, नाज़िम, कार्तिक कुमार, गुलबहार, अनीश देव कुमार, आदि मौजूद रहें!
यह भी पढ़ें- भाजपा को तो 100 खून माफ़…मुसलमान होगा तो चल जायेगा बुलडोज़र, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उठाये सवाल, कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की आपस मे हुई झड़पAkhilesh Yadav Azamgarh