Saharanpur Shahidganj Hadsa: सहारनपुर में लगातार हो रही बारिश से शहीदगंज में भरभरा कर गिरा मकान, माँ और एक बेटी हुई घायल एक बेटी की हुई मौत

Saharanpur Shahidganj Hadsa: सहारनपुर में लगातार हो रही बारिश से शहीदगंज में भरभरा कर गिरा मकान, माँ और एक बेटी हुई घायल, एक बेटी की हुई मौत

 

सहारनपुर: Saharanpur Shahidganj Hadsa-
लागातार बारिश के चलते नगर कोतवाली क्षेत्र के शहीदगंज स्थित तीन मंजिला मकान की छत भरभरा कर गिर जाने से मां बेटी गभीर घायल हो गयी जिसे क्षेत्रीय लोगो एवम पुलिस ने बड़ी मुश्किल से निकाला और उपचार के लिए भिजवाया। जबकि एक 16 वर्षीय बेटी वैष्णवी की मृत्यु हो गयी है।

यह घटना आज (शनिवार) सुबह 9:00 बजे हुई, घटना के समय माँ मोनिका अपने घर पर थी और उसका पति शहीदगंज स्थित कर्णवाल मार्किट के बाहर दुकान लगाने की तैयारी कर रहा था जबकि बेटा ट्यूशन पढ़ने गया हुआ था।

इस मामले में सहारनपुर ज़िलाधिकारी अखिलेश सिंह ने ही नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी को अपनी एवं नगर निगम की भूमिका निर्वहन करते हुए व्यव्यस्था बनाने के निर्देश दिये है। (Saharanpur Shahidganj Hadsa)

वहीं सहारनपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते ज़िलाधिकारी सहारनपुर ने आज 24.09.2022 को सभी बोर्ड /परिषद एवं ज़िले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं, विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।
रिपोर्ट: अरविन्द नैब-सहारनपुरArvind Neb On Desh Duniya Today

यह भी पढ़ें- मोदी जी के गृह राज्य गुजरात में हज़ारों गायों को गौशाला संचालकों ने छोड़ा नेशनल हाइवे पर,गौशालाओं को ताला लगा चाबियां सौंपी प्रशासन कोBulk Cows On Roads in Gujarat

You may also like...