Last updated on 2023-08-30
Saharanpur Tractor Trolley Incident: यूपी के सहारनपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नदी में गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 9, आज 5 शव बरामद हुए
सहारनपुर: Saharanpur Tractor Trolley Incident- यूपी के सहारनपुर में थाना कोतवाली देहात इलाक़े में हुए भीषण में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और लगभग एक दर्ज़न लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार ग्राम बूँदकी के समीप एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ढमोला नदी में गिर गयी। इस हादसे में 50 से अधिक श्रद्धालु सवार थे।
बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काँवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद जाहरवीर गोगा की बागड़ यात्रा शुरु हो जाती है। जो श्रद्धालु जाहरवीर गोगा की राजस्थान स्तिथ मुख्य म्हाड़ी पर जाने की तैयारी करते हैं तो वे अपने घरों पर भंडारा अथवा कंदूरी करवा रहे हैं। (Saharanpur Tractor Trolley Incident)
और लोग अधिकतर अपने ट्रैक्टर ट्रॉली जैसे वाहनों से बागड़ यात्रा पर जाने वाले रिश्तेदारों के घर प्रसाद के रूप में चने की चाब ले जाते हैं। इसी सिलसिले में थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के बालेली गाँव के 50 से ज़्यादा श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बेहट के रंडोल गाँव में कंदूरी अथवा चाब चढ़ाने जा रहे थे। (Saharanpur Tractor Trolley Incident)
जैसे ही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में बने रपटे से गुज़र रही थी, तो तभी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियन्त्रित होकर नदी में पलट गयी। ट्रैक्टर-ट्रॉली के नदी में गिरते ही चीख़ पुकार मच गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गये। (Saharanpur Tractor Trolley Incident)
श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े आये और कुछ श्रद्धालुओं को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जबकि एक बच्ची और एक महिला सहित 4 श्रद्धालुओं की mauke पर ही मौत हो गयी। घटना में घायल सभी श्रद्धालुओं को उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुँचाया गया। (Saharanpur Tractor Trolley Incident)
लेकिन आज (गुरुवार) को 5 और शव बरामद होने से इस हादसे में मरने वालों की संख्या 9 हो गयी है। घटना के संबंध में सहारनपुर के ज़िलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चन्द्र ने बताया कि रेस्क्यू टीम रातभर लापता श्रदालुओं की तलाश में जुटी रही। और गुरुवार को 5 और शव बरामद हुए हैं। (Saharanpur Tractor Trolley Incident)
यह भी पढ़ें- दरभंगा के शादीशुदा प्रेमी को कुँवारा समझकर नेपाल से भारत आयी संगीता ने की शादी, सच सामने आया तो गोविन्द दोनों पत्नियों को छोड़कर हुआ फ़रार