Sahibganj Wife Murder Case: अब झारखण्ड में पति ने आफ़ताब की ही तरह पत्नी के लोहा काटने की मशीन से 12 टुकड़े कर जंगल में फेंका, कुत्तों के झुण्ड से खुला मामला
Sahibganj Wife Murder Case: अब झारखण्ड में पति ने आफ़ताब की ही तरह पत्नी के लोहा काटने की मशीन से 12 टुकड़े कर जंगल में फेंका, कुत्तों के झुण्ड से खुला मामला
साहिबगंज, झारखण्ड: Sahibganj Wife Murder Case- आफ़ताब-श्रद्धा जैसा ही अब एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है झारखण्ड से, जहाँ साहिबगंज जनपद में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद शव के 12 टुकड़े करके रिहायशी इलाक़े के ही नज़दीक जंगल में फेंक दिये।
इस मामले में झारखण्ड की साहिबगंज पुलिस ने पत्नी की हत्या करने के मामले में आरोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार आरोपी का नाम दिलदार बताया जा रहा है, जिसने शनिवार को अपनी पत्नी रुबिका पहाड़ी की बड़ी ही बेरहमी से हत्या करने के बाद लोहे काटने के इलेक्ट्रिक कटर से शव के 12 टुकड़े कर नज़दीक ही आंगनवाड़ी भवन के पीछे फेंक दिये। (Sahibganj Wife Murder Case)
यह मामला तब सामने आया जब साहिबगंज जनपद के बोरियो संथाली क्षेत्र में आंगनबाड़ी भवन के पीछे कुत्तों का एक झुण्ड मांस खाता हुआ देखा गया। लोगों ने जब नज़दीक जाकर देखा तो पाया कि यह मांस जो कुत्ते खा रहे हैं वह जानवर का नहीं बल्कि इंसान का है, जिसे कुत्ते नोचकर खा रहे थे। इसके बाद पूरे इलाक़े में एक हड़कम्प सा मच गया। और मामला खुल गया। (Sahibganj Wife Murder Case)
मीडिया रिपोर्ट्स में संथाल के DIG सुदर्शन प्रसाद मंडल के हवाले से बताया जा रहा है कि “रुबिका पहाड़ी दिलदार की की दूसरी पत्नी थी। और किसी परिवारिक विवाद के चलते दिलदार ने उसकी हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिये। (Sahibganj Wife Murder Case)
यह भी पढ़ें- राजस्थान में श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना की पुनरावृत्ति, भतीजे अनुज ने अपनी ताई सरोज के कटर से 10 टुकड़े करके जंगल में अलग-अलग जगह फेंके