Posted inBreaking News / International

Salman Rushdie: दुनिया के जाने माने लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में एक व्यक्ति ने किया हमला,गर्दन पर चाकू लगने की है ख़बर

Salman Rushdie: दुनिया के जाने माने लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में एक व्यक्ति ने किया हमला,गर्दन पर चाकू लगने की है ख़बर

न्यूयॉर्क: Salman Rushdie –
दुनिया के जाने माने और विवादित किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ के लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में चाकुओं से हमला होने का समाचार है। सलमान रुश्दी पर यह हमला न्यूयॉर्क के पश्चिमी इलाक़े में हुआ है। सलमान रुश्दी पर यह हमला उस हुआ जब वह वेस्टर्न (Western) न्यूयॉर्क में एक CHQ- 2022 कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। यहाँ इस कार्यक्रम में सलमान रुश्दी का लेक्चर होना था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान रुश्दी जब न्यूयॉर्क के चौटौक्वा संस्थान में स्टेज पर थे तो उनके लेक्चर देने से पहले ही इसी दौरान एक यक्ति ने स्टेज पर आकर सलमान रुश्दी को पीटना शुरु कर दिया और सलमान रुश्दी नीचे फर्श पर गिर गये। (Salman Rushdie)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान लेखक सलमान रुश्दी को गर्दन पर चाकू भी लगा है। हालाँकि हमला करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। रुश्दी की हालात कैसी है? अभी इस बारे कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उन पर होने के बाद उन्हें हेलिकोप्टर से इलाज के लिये हस्पताल ले जाया गया है। (Salman Rushdie)
यह भी पढ़ें- यति नरसिंहानन्द ने हिन्दुओं से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के बहिष्कार का किया आह्वान, कहा इससे मुसलमानों को जा रहा है पैसाYati Narsinhananad