Sambalpur Communal Violence: धार्मिक जुलूसों के बहाने पूरे देश में फ़ैलती हिंसा, अब ओडिशा में हनुमान जयंती पर हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद इंटरनेट सेवायें बन्द
Sambalpur Communal Violence: धार्मिक जुलूसों के बहाने पूरे देश में फ़ैलती हिंसा, अब ओडिशा में हनुमान जयंती पर हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद इंटरनेट सेवायें बन्द
सम्बलपुर (ओडिशा): Sambalpur Communal Violence- आजकल देश में धार्मिक जुलूसों के चलते साप्रदायिक हिंसा होना एक आम बात सी हो चली है। देश के कई राज्यों में हिंसा की आग बुझी नहीं कि अब ओडिशा के सम्बलपुर जनपद में हनुमान जयन्ती का जुलूस साम्प्रदायिक हिंसा का कारण बन गया।
यहाँ हनुमान जयन्ती पर दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद सम्बलपुर में धारा-144 लागू हो गयी और गुरुवार को 48 घंटे के लिये इंटरनेट सेवाओं को भी बन्द कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस साम्प्रदायिक हिंसा में एक महिला सिपाही सहित कम से कम 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये। (Sambalpur Communal Violence)
इस हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने कुछ दुकानों व कई दुपहिया वाहनों में आग लगा दी गयी, जबकि कई चौपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गयी है। अब हिंसा के बाद दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बन्द होने के चलते शहर में सन्नाटा पसरा पड़ा है। अफ़सोस कि हिंसा तो कुछ साम्प्रदायिक सौहार्द के दुश्मनों द्वारा की जाती है, और हिंसा का दंश सभी को झेलना पड़ता है। (Sambalpur Communal Violence)
राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डी.के सिंह द्वारा ओडिशा के सम्बलपुर में इंटरनेट सेवाओं को बन्द करने कीअधिसूचना में कहा गया है कि “स्थिति काफ़ी गम्भीर है, और उपद्रवी सम्बलपुर जनपद में सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिये सोशल मीडिया के माध्यम से झूठे व भड़काऊ संदेश प्रसारित कर रहे हैं।” (Sambalpur Communal Violence)
ओडिसा के मुख्य सचिव डी.के सिंह ने कहा कि “भड़काऊ व प्रेरित संदेशों के प्रसार को रोकने हेतु सम्बलपुर में इंटरनेट सेवाओं को निलम्बित कर दिया गया है। व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया तक कोई पहुँच नहीं है। अधिसूचना में कहा गया है कि सभी MSP, ISP और ब्रॉडबैंड सिस्टम की इंटरनेट/डेटा सेवाओं को निलम्बित कर दिया गया है।” (Sambalpur Communal Violence)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार उधर इस सम्बंध में सम्बलपुर पुलिस अधीक्षक बी.गंगाधर का कहना है कि ‘अभी तक पुलिस द्वारा 43 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।और 26 लोगों पर अब तक IPC की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामले दर्ज किये गये हैं। क्षेत्र में 30 प्लाटून पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।” (Sambalpur Communal Violence)
हालांकि मीडिया कर्मियों के यह पूछे जाने पर कि “क्या यह एक साजिश थी? तो पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “हमें लगता है कि, यह एक छिटपुट घटना है, अभी जाँच चल रही है लेकिन फ़िलहाल स्थिति नियन्त्रण में है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुछ लोगों के पास से पेट्रोल बम भी बरामद किये है। (Sambalpur Communal Violence)
पुलिस अधीक्षक बी. गंगाधर ने कहा कि अब शुक्रवार को होने वाले हनुमान जयन्ती समारोह और शोभायात्राओं की प्रशासन द्वारा अनुमति दी जानी है या नहीं? इस संबंध में जल्द ही एक बैठक बुलायी जायेगी।”
यह भी पढ़ें- असद के एनकाउंटर पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा ‘अगर इसी तरह न्याय करना है तो अदालतों का क्या काम? अदालतें बन्द कर दें