Sambhal Cold Storage Incident: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में आलू के एक कोल्डस्टोरेज के ढहने से मलबे में 25 लोग दबे, बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी
Sambhal Cold Storage Incident: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में आलू के एक कोल्डस्टोरेज के ढहने से मलबे में 25 लोग दबे, बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी
संभल: Sambhal Cold Storage Incident- उत्तर प्रदेश के सम्भल जनपद में एक कोल्ड स्टोर में क्षमता से अधिक आलू भर दिये जाने के चलते पूरा कोल्ड स्टोर ही ढह गया है। जानकारी के अनुसार इसमें 25 मजदूर दब गये हैं। मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिये बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। घटना के बाद मौक़े पर पहुँचे दबे मजूदरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस घटना के बाद मजदूरों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आक्रोश में आकर कोल्ड स्टोरेज पर जमकर हंगामा भी काटा। घटना की सूचना के बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस और प्रशासन द्वारा तीन JCB की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया हुआ है। बताया जा रहा है कि, कोल्डस्टोरेज से अमोनिया गैस का भी रिसाव हो रहा है। जिसके चलते क्षेत्र में अफ़रा-तफ़री का माहौल बना हुआ है। (Sambhal Cold Storage Incident)
मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार यह घटना चंदौसी थानाक्षेत्र के इस्लाम नगर रोड पर स्थित AR कोल्ड स्टोरेज में हुई। बताया जा रहा है कि इस कोल्डस्टोरेज में क्षमता से ज़्यादा आलू का भंडार स्टोर किया हुआ था। और ओवरलोड होने के कारण आज कोल्ड स्टोर की दीवारें टूटकर पूरा कोल्ड स्टोर ही ढह गया। उस समय कोल्डस्टोरेज में लगभग 25 मजदूर मौजूद थे जो सभी मलबे में दब गये हैं। (Sambhal Cold Storage Incident)
कोल्ड स्टोरेज ढहने के बाद वहाँ आसपास मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गयी। हादसे की सूचना तुरन्त पुलिस को दी गयी। और सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक लोग टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में कोल्ड स्टोरेज के मालिक के विरुद्ध काफ़ी आक्रोश व्याप्त है। (Sambhal Cold Storage Incident)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार घटना के बाद कोल्डस्टोरेज का तापमान आवश्यकता के अनुरूप रखने के नियंत्रित रखने में काम आने वाले संयत्र से अमोनिया गैस का भी होने की ख़बर है, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। अभी तक किसी मजदूर के बारे में कोई अप्रिय सूचना नहीं है। ज़िले के आला अधिकारी मौक़े पर मौजूद हैं। (Sambhal Cold Storage Incident)
यह भी पढ़ें- हम सभी को मुसलमानों के विरुद्ध भेदभाव और नफ़रत समाप्त करने हेतु खड़ा होना चाहिये- संयुक्त राष्ट्र