Sangeet Som Convicted By Court

Sangeet Som Convicted By Court: अख़लाक़ हत्याकाण्ड में भड़काऊ भाषण देने के मामले में कोर्ट ने बीजेपी नेता संगीत सोम को दोषी ठहराते हुए 800 रुपये जुर्माने की सुनायी सज़ा

 

नोएडा: Sangeet Som Convicted By Court- यूपी के गौतमबुद्ध नगर जनपद में वर्ष- 2015 में मोहम्मद अख़लाक की हिन्दुत्वादियों की भीड़ द्वारा पीटकर हत्या कर दिये जाने के मामले में अदालत ने बीजेपी नेता संगीत सोम को अदालत ने सरकार द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन करने में दोषी ठहराते हुए 800 रुपये जुर्माने की सज़ा सुनायी है।

मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि पूर्व बीजेपी विधायक संगीत सोम को लिंचिंग में मारे गये अख़लाक अहमद के बिसाहड़ा गाँव में CRPC की धारा-144 के उल्लंघन के लिये IPC की धारा-188 यानी सरकारी आदेशों की अवहेलना के अन्तर्गत दोषी क़रार दिया गया है। (Sangeet Som Convicted By Court)

ज़िला अदालत ने सरकरी आदेशों के उल्लंघन के आरोप में बीजेपी नेता संगीत सोम को दोषी पाते हुए बीजेपी नेता संगीत सोम पर 800 रुपये का जुर्माना लगाया है। जब 28 सितम्बर 2015 में बिसाहड़ा गाँव में कथित तौर पर गोमाँस के शक में उपद्रवियों की भीड़ ने अख़लाक़ अहमद के घर घुसकर हत्या कर दी गयी थी, उसके बाद बिसाहड़ा गाँव में धारा 144 लागू की गयी थी।

अख़लाक़ अहमद के इस हत्याकांड में कुल 17 लोगों के विरुद्ध मामले दर्ज है, लेकिन अब सभी आरोपी इस समय ज़मानत पर जेल से बाहर हैं, जबकि एक आरोपी की मौत हो चुकी है। (Sangeet Som Convicted By Court)

यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब- शराबी को डसने से कोबरा की हुई मौत, मृत साँप को बैग में डालकर हॉस्पिटल पहुँचा शराबीCobra Died After Biting Drunkard